सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Tuesday, January 13, 2015

कपकपी वाली ठण्ड, सरसों की फसल व लक्ष्य की स्कूल

  सर्दी का मौसम है  इन दिनों ठण्ड पड़ रही हैं यूं कहे की कपकपी  वाली ठण्ड पड़ रही हैं  गर्म कपड़ों से बहार निकला मानो खतरें को दावत देने के बराबर है। और उपर से ये घना कोहरा सुबह 11 बजे तक जाने का नाम ही नहीं लेता और शहरों की बजाय हमारे गाँव में इसका प्रकोप ज्यादा रहता है क्योंकि यहाँ पानी का फिराव ज्यादा रहता है


  शहरों की बजाय हमारे गाँव में इसका प्रकोप ज्यादा रहता है क्योंकि यहाँ पानी का फिराव ज्यादा रहता है

क्योंकि गांवों में ज्यादतर कुओ से सिचाई होती है और सिंचाई में फुवारा वगैरह से पानी का बिखराव ज्यादा रहता है इसलिए गाँवों में धुंध कोहरा घना व ज्यादा देर तक रहता हैं  सुबह सुबह बिस्तर से बहार निकलने का मन हीं नहीं करता है। पर क्या करें निकलना तो पड़ता है?


 सबसे ज्यादा दिक्क्त इस सर्दी में बच्चों की है उन्हें एक तो स्कूल में जाना उसके लिए सुबह सुबह नहा धोकर तैयार होना/करना बेचारों के लिए एक आफत है यहीं हाल मेरे बेटे लक्ष्य का है बेचारा सुबह सबुह सर्दी को देखकर स्कलू जाने से मुह चुराने लगता है कहता है पापा आज की छुट्टी कर दो ना! पर छुट्टी भी कब तक करें स्कलू तो जाना ही पड़ता है

बेचारा मन मार कर रो धो कर हो जाता है तैयार... इसलिए कभी उसकी फोटो खिंचकर तो कभी किसी और किसी चिज का लालच देकर उसे रोज भेजना पड़ता है वैसे हमारे घर में देखें तो बसे पहले नहा धेकर अगर कोई तैयार होता है तो वह है लक्ष्य क्योकि उसकी स्कूल बस 9 बजे आ जाती है  इसलिए उसे सुबह 8.15 बजे नहाना पड़ता है वो नन्ही सी जान और ये सर्दी और उपर से ये कोहरा वो  स्कूल जाने का भूत...  पर भई पढ़ना भी तो उसे ही है ....

मैं तो  जब तक बिस्तर से ही नहीं निकल पाता हूं

आपके पढ़ने लायक यहां भी है।



  राधा ने कृष्ण को रिझाया तो भोले ने भक्तों को भ्रमाया, श्री श्याम महोत्सव,बगड़


नव वर्ष मंगलमय हो, अब देखो 14 का कमाल

  लक्ष्य का अपने अंदाज में लक्ष्मी (दीपावली) पूजन,मालीगांव

दीपावली पर मार्केट की सजावट के दृश्य ,बगड़

 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति और शिविर का समापन 

ले ल्यो पट्टी बरतो पढ़णों जरूर है,लक्ष्य का स्कूल

 

लक्ष्य

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...