सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Sunday, January 9, 2011

कोहरे के मौसम में , इन्हे भी नहाने के लिए गर्म पानी चाहिए

यहां इन दिनो बगड़ नगरी में भी चारो तरफ भंयकर कौहरा छाया हुआ रहता है। पांच फिट आगे का क्षेत्र तक दिखाई नहीं देता हैं वही मैने एक नजारा देखा वो था इस छोटे से पक्षी का नहाते हुए आनन्द उठाने का वो वाटर सप्लाई के पाईप से निकले हुए कुए के गर्म पानी से नहाते हुए आनन्द अठा रहे थे इंशान ही नहीं सर्दी के मौसम में इस पक्षी को भी नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती हैं है ना कितना समझदार पक्षी चिड़िया







इन फोटोज को देखकर आप अंदाज लगा सकते है कि ये पक्षी गर्म पानी में नहाने का कितना आनन्द उठा रहें हैं





















 चारौ तरफ छाया घना कोहरा

 नहाने का अनन्द उठाती चिड़ियां



आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

सरसों की फसल और सर्दी परवान पर,मालीगांव
शेखावाटी में होने वाली शादीयों के विचित्र रिवाज


 दीपावली की धूम की सजावट का अपना अपना नया अंदाज,बगड़

 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...

जितनी लम्बी सौर सुलभ हो उतने ही तो पग फैलाएं ( ज्वलन्त समस्या)

साया : - नव वर्ष की शुभकामनाएं

बहुत उपयोगी है सहजन का पेड़-various use of drumstick tree

4 comments:

  1. Namskar,
    Chidiya ke nahane ka aandaaj achha laga. or etni sardi me aaapke dawara chidiya ki photo khechane ke liya thanks.

    - Ramesh Fulwariya

    ReplyDelete
  2. नव वर्ष की शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  3. गर्म पानी में नहाती चिड़ियों की तस्वीरें सुन्दर लगीं !
    इस बात की तारीफ़ करनी पड़ेगी कि इतनी ठण्ड के बावजूद आपने इन्हें कैमरे में उतारने की हिम्मत दिखाई !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...