Tuesday, August 8, 2017

राखी के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये।

सभी दोस्तों ,क्षेत्रवासियों को राखी के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये।
बेटा लक्ष्य अपनी बुआजी चंद्रकला एवं सुमन से शुभ महुर्त पर राखी बंधवाते हुए और उनका आशीर्वाद ग्रहण करते हुए।




 तथा साथ मे मैं भी राखी बंधवा कर बहिनो का छोटी बहिन सुमन का प्यार और बड़ी बहन चंद्रकला से आशीर्वाद मय प्यार पाते हुए


रक्षा बंधन का त्यौहार  भाई बहिन के पवित्र रिस्ते का त्यौहार माना जाता है। इसमें बहिन भाई के कलाई पर राखी बांधती है ऐसा माना  जाता है वो रक्षा सूत्र बांधने के बाद भाई बिहिन की रक्षा के लिए वचनबद्व होता हैं जीवन भर उसकी रक्षा  करने का का वचन देता है।







ये बहुत पुरानी परम्पराऐ चलती आ रही है। द्रोपती द्वारा श्री कृष्ण को राखी बंधना पदमावती द्वारा हुमायू को राखी ये आप सभी जानते इनके बारे में आपको बताना सूर्य को दीपक दिखाने के सामान है इसलिए मैं ज्यादा न लिखते हुए रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को बधाई देता हूं।


आपके पढ़ने लायक यहां भी है। 




खेजड़ी वृक्ष की महिमा जो आज खतरे में है....

राजस्थान का गौरव कल्प वृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष खेजड़ी (जांटी) है खतरे में ??

शेखावाटी का प्रसिद्ध रसदार खाद्य फल,पील

हीरा तो चमके बाळू रेत म।

 31 दिसम्बर लाईन का खात्मा सबके जहन में घुमती रही मोदी की आत्मा

लक्ष्य

1 comment:

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।