Monday, October 11, 2010

कोई बड़ी बात नहीं है, भारत में

 भैया यह भारत है। यहां कुछ भी असंभव नहीं है। आपने कभी जुगाड़ शब्द सुना है। अगर हां तो हम आपको बता दें की इस काम में हमारा भारत बहुत आगे है। यहां हर काम जुगाड़ से हो जाता है फिर चाहे वह कुछ भी क्यों न हों। इन तस्वीरों को देखिए आप खुद ही समझ जाएंगे:-


भारत में गाड़ी से सवारी करने के लिए टीन के डिब्बे में लगे दो टायरों और पेट्रोल फूंकने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां तो बस दो बांस के दण्डों को किसी के भी कंधे पर लाद कर भी घूमा जा सकता है।

कोई बड़ी बात नहीं है कि भारत में ट्रक पर ट्रेन के कोच जोड़ दिए जाएं।


यहां आपको ट्रकें भी रेलवे ट्रैक पर रेंगती नजर आ जाएंगी। इस तस्वीर को देख कर शायद आपको यकीन भी हो जाएगा।

यहां रहने को भले ही घर न हो और खाने को खाना भी न हो। लेकिन लोगों को सोने के लिए आलिशान बेड जरूर मिल जाता है। अब इन जनाब को ही देख ली जिए कैसे आराम फरमा रहे हैं।

कोलगेट का विज्ञापन देने के लिए सिर्फ स्माईल चाहिए दांत हो न हो क्या फर्क पड़ता है।

 भास्कर की साईट पर इधर उधर विचारण करते मुझे ये नई चीज दिखाई दी सोचा आपके साथ में शेयर कर आपको भी ये विचित्र चिज दिखा सकूं
साभार दैनिक भास्कर

4 comments:

  1. बढ़िया फोटो ढूंढें है आपने भी |

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छे और मजेदार फोटो है . धन्यवाद

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।