Wednesday, March 12, 2014

राधा ने कृष्ण को रिझाया तो भोले ने भक्तों को भ्रमाया, श्री श्याम महोत्सव,बगड़

कल रात को बगड़ के श्याम मन्दिर पर श्री श्याम बाबा का 39 वां महोत्सव मनाया गया जिसमें हिसार,अजमेर, जयपुर, टोंक सहित अन्य कई जगह के कलाकारों ने तरह तरह के कर्ण प्रिय संगीत व मन मोहक झांझियों द्वारा दृशकों का मन मोह लिया



सबसे लोकप्रिया झांकी राध कृष्ण की रहीं और शेष भोले शंकर बने कलाकार ने भक्तों को अपने शिव नृत्य द्वारा भ्रमाया

बगड़ के आस पास के कई गावों से लोग ये कार्यक्रम देखने के लिए आये और बाबा के दर्शनों के साथ साथ भजन संध्या का भरपूर आनन्द उठाया
एक से बढ़कर एक झांकी मन को मोह लेने वाली थी


आज मै इसके बारे में ज्यादा न लिखकर आपको वे दृश्य ही दिखाउगा जो वहां फिल्माये गये या जो अभिनय वहां किया गया।












और आज शांम यानि अभी श्याम मन्दिर से होकर मैन बाजार होती हुई बाबा श्याम की झांकी निकाली जायेगी जिसमें भी हरियाणा के विभिन्न कलाकारों द्वारा मन मोहक झांकिया व अपनी कलाये प्रदर्शित की जायेगीं।






जिनका सचित्र वर्णन मै। आपके सामने कल करूगां तब तक के लिए इजाज़त....









आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

नव वर्ष मंगलमय हो, अब देखो 14 का कमाल

  लक्ष्य का अपने अंदाज में लक्ष्मी (दीपावली) पूजन,मालीगांव

दीपावली पर मार्केट की सजावट के दृश्य ,बगड़

 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति और शिविर का समापन 

ले ल्यो पट्टी बरतो पढ़णों जरूर है,लक्ष्य का स्कूल

 

लक्ष्य

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।