Wednesday, February 24, 2021

6 फ़ीट ऊंचा पालक का पौधा मालीगांव

नमस्कार दोस्तों 
काफी दिनों बाद ब्लॉग पर आना हुवा  अन्य सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम,ट्वीटर वगेरह ने ब्लॉग्स की महत्ता को बहुत हद तक कम कर दिया है  लोगों का ध्यान उनकी तरफ ही ज्यादा रहता है पर फिर भी ब्लॉग का महत्त्व तो ब्लॉग का ही रहता है इसलिए जब भी कुछ अजीब गज़ब ,विचित्र चीज या बात दिखाई देती है तो ब्लॉग पर आकर लिखने को मन बख़ूबी कर ही जाता है आज घर की बड़ी (क्यारी) की तरफ घूम था था  अचानक नजर पड़ी क्यारियों में उगे पालक पर जो बहुत लंबा हो चुका है मैंने उसकी लम्बाई नापी 6 फ़ीट 3 इंच  गजब लंबाई वो भी ऑर्गेनिक पालक बिना दवाई शुद्ध देशी के सहारे बढ़ा है ओर अब इस पर बीज आने लगे है तो सोचा ये आपके साथ शेयर करने लायक चीज है तो शेयर  कर रहा हु अच्छा लगे तो कॉमेंट करके जरूर बताना
फिर मिलते है नही खोज खबर के साथ तब तक के लिए नमस्कार राम राम जय जवान जय किसान

2 comments:

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।