जमकर उछल कूद मचाने और हर चीज़ को कुतरने के लिए प्रसिद्ध चूहों की कुछ बेहद अविश्वसनीय और दुर्लभ तस्वीरें पहली बार इंटरनेट पर सामने आई है। अपनी तरह की पहली और बेहद दुर्लभ इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है फोटोग्राफर जीन लुइस क्लेन और मेरी हुबर्ट ने जिन्होंने इन तस्वीरों को खींचने में पूरे 12 महीनों का समय लगाया है।हमारा उदेश्य सिर्फ इन फोटो को आपके साथ शेयर कर इन दानों फोटोग्राफर की फोटोग्राफी से परिचित करवाना है। जिन्होंने कितनी बारीकी से ये तस्वीरे खिंची है। ये काबिल ए तारिफ है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस तरह यह चूहे एक दूसरे के लिए समर्पित और अपने काम को फुर्ती से कर रहे हैं।
हम तो नमन करते हैं इन दोनों फोटोग्राफर की फोटोग्राफी की कलाकारी को और आप.......
साभार दैनिक भास्कर
ये फोटो भास्कर पेपर से लिये गये है।
तस्वीरों में आप भी देखिये चूहों की अनोखी दुनिया....

ये फोटो भास्कर पेपर से लिये गये है।
तस्वीरों में आप भी देखिये चूहों की अनोखी दुनिया....
अगर दैनिक भास्कर या किसी को भी इनसे सबंधी कोई शिकायत या आपत्ति हो तो कृपया सूचित कर देवे इन्हें यहाँ से हटा दिया जायेगा।
सच में बेहद दुर्लभ तस्वीरें ...
ReplyDeleteचूहों की इतनी सुन्दर कारस्तानी ...
फोटोग्राफर और आप बधाई के पात्र हैं ...बधाई स्वीकारें
वाह मजा आ गया। मैं एक चूहा चुरा लूँ अगर बुरा न लगे..मतबल एक तश्वीर चुरा लूँ अगर...
ReplyDelete..आभार।
बहुत सुंदर तस्वीरे है | वास्तव में ही दुर्लभ है |
ReplyDelete