![]()  | 
| हे देवताओ आप ही इस साल में इस देश की रक्षा करना | 
वैसे 
तो आप जानते ही इस देश में पुरे साल भर क्या चलता रहता है - घोटाले 
,बलात्कार , गैंगरैप, मर्डर, अशान्ति, लाठी चार्ज,जैल, धरना, प्रदर्शन, केण्डल 
मार्च,  भ्रष्टाचार, आंसु गैस, बंम काण्ड,  निर्दोशों की हत्याये 
,पार्टी-पार्टी औरन जाने क्या- क्या 
 और फिर ये पार्टी वो पार्टी का नाम उछाल करके बात ठण्डे बस्ते में फैंक दी
 जाती है।और फैंकी भी क्यों न जाये 2-4 दिन में नई बात जो सामने आ जाती है 
पिछली को भुल जाओं और पड़ जाओं नई के पिछ दो चार दिन फिर वहीं ... चारो तरफ 
अशान्ति ही अशान्ति हैं  ............................और फिर खुली आखों के 
सपने दिखाती सरकार!!!नाम भी देखो कितना बड़ा है सरकार जिसका ना कोई सर 
(दिमांक) दिखाई देता और ना ही कोई आकार.................आज तो नई साल का 
पहला दिन है ये किस झंझट में पड़ गये छोडो ये ले लो-
 और हां दुर्भाग्य से  फिर भी हमने इस देश में जन्म ले लिया है इसलिए दुःखी मन से ही सही  ब्लॉग जगत 
के  सभी पाठको,देशवासियों,  ब्लॉगर मालिको व सभी के परिवार जनों को मेरी 
तरफ से नव वर्ष 2013 की हार्दिक शुभकामनाए  यह वर्ष 2013 आपके जीवन में नई 
उमंगें, खुशिया लेकर आये तथा देश में अमन व शान्ति बनी रहे, इन्ही 
शुभकामनाओं के साथ सभी को नव वर्ष मुबारक हो 









मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
ReplyDeleteआस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।
बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।
शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।
रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।
सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।
प्रभावी लेखनी,
ReplyDeleteनव वर्ष मंगलमय हो,
बधाई !!