आज कई वर्षो के बाद ऐसा संयोग आया है कि ईद का त्यौहार व गणेश चतुर्थी दोनों एक साथ आये है। इससे देश चारों तरफ कही ईद की सेवया बांटी जा रही हैं कही गणपति बप्पा मौरया के जयकारे लगाये जा रहे है। माहौल बहुत ही खुशी का बना हुआ है। गणेश जी को देवताओं में सबसे महान माना जाता है। ऐसा सुनने में आया है कि इस प्रथम पूज्य देव की पुजा शंकर

गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर आज हमारी नगरी बगड़ में पीरामल गेट के पास श्री गणेश महोत्सव समिति जो हमारे मार्केट की हे। उसके द्वारा तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर से 6 फिट लम्बी गणेश जी की मूर्ति लाकर आज पूजा अर्चना करवाकर स्थापित किया गया
इस मौके पर हमारे मंत्री श्रीमान बृजेन्द्र जी ओला के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना करवाकर मूर्ति स्थापना करवाई तथा गणपति बप्पा मौरया के जयकारे लगाये तथा समस्त भारत वर्ष के लोगों की खुशहाली की कामना की आज स्थापित इस मूर्ति को 13 सितम्बर को भव्य झांकी के साथ बगड़ के फतेह सागर तालाब में विसर्जित किया जायेगा। और कल इस स्थल पर साम को एक विशाल भजन संध्या का आयेजन किया जा रहा है।
जिसमें आप सभी को मेरी तरफ व हमारी समिति की तरफ से निमन्त्रण आइये और गणेश वन्दना के साथ भजनों का आनन्द लीजिए। हालाकि आज प्रातः से ही मौसम बहुत खराब चल रहा था एक बार तो लोगों को यह कहने को बाध्य कर दिया कि ‘‘ गणपति बप्पा वर्षा रोक नहीं तो सब खराब हो जायेगा’’ जिसकी एक तस्वीर मैने आपके सामने रखी भी हे। यहाँ पर तीन दिनों तक कार्यक्रम होंगे। हमें बहुत आनन्द की अनुभूति हो रही है।
आपको व आपके परिवार सहित सभी पाठको,देसवासियों को गणेश चतुर्थी व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं वादा करता हूं तीनों दिनों की चहल पहल आपके साथ शेयर करता रहूंगा
अगले दिन मैं आपके साथ भव्य झांकी का दृश्य लेकर फिर हाजिर होउगा तब तक के लिए इजाजत ...
नोट -- किसी भी तस्वीर को बड़ा देखने के लिए उस पर डबल क्लिक करे।
लक्ष्य
रेगिस्तान का जहाज एक नये अंदाज में
सुंदर पोस्ट ..आपको श्री गणेश चतुर्थी की बधाई व् शुभकामनाएँ.....
ReplyDeleteगणेश चतुर्थी की बधाई व् शुभकामनाएँ.....
ReplyDeleteआपको व आपके परिवार सहित सभी पाठको,देस वासियों को गणेश चतुर्थी व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteaap ko mere taraf se ganesh chaturdasi ki dher sari badhai ho.bahut achcha laga,aap ka har post.
ReplyDeleteगणेश चतुर्थी की ढेरों बधाइयाँ!
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी मिली है यहां...बधाई.
ReplyDelete