सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Tuesday, April 17, 2012

बालाजी के आशीर्वाद के साथ लक्ष्य का दुसरा जन्म दिन

बालाजी महाराज के सामने बैठकर आशीर्वाद लेता लक्ष्य
15 अप्रैल 2012 लक्ष्य का दूसरा जन्म दिन 
दुकान के कार्य की  व्यस्तता के कारण ये पोस्ट 2 दिन बाद पोस्ट की जा रही है, इसके लिए खेद है
 15 अप्रैल 2012 को लक्ष्य (मेरे बेटे) ने 2 वर्ष पुरे कर लिये हैं आज लक्ष्य का दुसरा जन्म दिन है। तो लक्ष्य ने मनाया  अपना जन्म दिन बिलकुल साधारण और स्पेशल अंदाज में, वैसे गांवों का जन्म दिन मनाने का तरीका शहरों से जरा हट के होता हैं पाश्चात्यकरण से बिलकुल दूर यहां जहां तक मेरे घर का सवाल हैं जन्म दिन बिलकुल ही साधारण तरीके से मनाया जाता हैं बनाया  देशी घी का चूरमा और खीर तथा लगाया बजरंग बली को भोग,हाथ जोड़ और लिया उनका आशीर्वाद,तथा जलाई दो मोम-बत्ती  ये लो  मन गया जन्म दिन रही बात फोटो की तो भई घर का केमरा घर का फोटो ग्राफर तो कैसे नहीं उतारी जाती फाटो हो गया लक्ष्य की दादी मां का आदेश उतारी जायें फोटो तो ये लो उतार ली कुछ फोटो और पेश है आपके सामने नहीं तो फोटों का भी इतना प्रचलन नहीं हैं गावों में
अपनी दादी मां की गोद में लक्ष्य



अपनी मां की गोद में लक्ष्य

अपनी बुआजी  से फोन पर बधाई लेता लक्ष्य
 और लक्ष्य ने भोग के बाद बालाजी महाराज के सामने अपना मत्थ टेक धोंक लगाई तथा फिर आपनी दादी मां के चरणें में लगई धोंक और फिर मस्ती से खाया चूरमा और खीर देशी घी के चूरमें और खीर का स्वाद तो आप लोगों को मालूम ही है। फिर क्या  चूरमा खाने के बाद लक्ष्य को मस्ती सुझी और जा बैठा मेरी बाईक पर और करने लगा मस्ती,  उतने में उसकी बुआजी का फोन आ गया और मोटरसाईकिल पर बैठ कर करने लगा बुआजी से राम राम और लिया बुआजी से लम्बी उम्र और जन्म दिन की बधाई का आशीर्वाद

अपने पापा यानी मेरी गोद में बैठा लक्ष्य
 और फिर आ बैठ मेरी गोद में तो उसकी मम्मी ने हमार भी एक फोटो निकाल लिया


आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सोनू की जिद और नाहरगढ़ दर्शन,जयपुर

ये काटा वो मारा के साथ बगड़ की मकर-संक्रांति

 

 

 

नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाएं, मालीगांव

मेरे बाप पहले आप( लक्ष्य का बाल हट )

4 comments:

  1. Mere aur se bhi Happy B'Day.....par khir-churma akle akle kha liya ....humko to invite bhi nahi kiya....

    ReplyDelete
  2. लक्ष्य को जन्म दिन की ढेरो बधाई !

    ReplyDelete
  3. वाह भाई, लक्ष्य को जन्मदिन की घनी घनी बधाई एवं आशीर्वाद..... मेरी तरफ से सर पुचकारना....

    ReplyDelete
  4. आपके ब्लॉग की चर्चा आज शेखावाटी के एक अखबार दैनिक अंबर में की गयी है|
    यदि अखबार की प्रति वहां उपलब्ध नहीं हो तो फेसबुक पर इसकी फोटो आपको टेग कर दी गयी है|

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...