सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Friday, May 25, 2012

चलायें अपनी मर्जी से अपने कम्प्यूटर की विन्डोज

 अगर आप चाहते हैं कि आपके अपने कम्प्यूटर की  आपरेटिंग सिस्टम विन्डो को आप खुद अपने हिसाब से चलाये, और विन्डो की सेटिंग्स भी अपने हिसाब से रखे तो आपको ये छोटी सी कमाण्ड अपने विन्डो के  Run कमाण्ड में टाईप करनी होगी Gpedit.Msc और जैसे ही आप आके दबायेगें आपके सामने निम्न बाक्स (Group Policy) खुलकर आयेगा जिसमें से आप अपनी मर्जी अनुसार जो भी सैटिंग करना चाहे चेंज कर सकते हैं जैसे डेक्सटॉप की सैटिंग Start मैन्यू की सैटिंग कन्ट्रोल पैनल सैटिंग  टास्कबार सैटिंग आदि अनेको प्रकार की सैटिंग आप अपने मन मुताबिक सैट कर सकते हैं

 आपको करना यह होगा कि आप जो सैटिंग करना चाहते हैं जैसे आप Start मैन्यू से Documents मैन्यू हटाना चाहते हैं तो उस लाईन  जहा पर Remove Documents menu from Start menu लिखा हुआ हैं उस पर  जाकर डबल क्लिक करेगें तो दुसरा बाक्स आपके सामने खुलेगा उसमें आप को Not configured जो पहले से स्लेक्टेड है की जगह  Enabled को सलेक्ट करना होगा और फिर आके बटन दबाना होगा ये लो हो गया आपका काम आपके Start मैन्यू में से Documents मैन्यू गायब हो जायेगा इसी तरह आप अपने मन मुताबिक कोई भी सैटिंग हटा सकते हैं और सैट कर सकते हैं
दुबारा से पहले जैसा   करने के लिए पुनःउसी प्रक्रिया से  Not configured पर क्लिक करके Ok कर देगें
आपकी सैटिंग पहले जैसी हो जायेगी  इस प्रकार आप अपनी विन्डोज को अपने मन मुताबिक चला सकते हैं और ये ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं हैं सब कुछ आपके सामने लिखा होगा आपको बस पढ़कर Enable या Desable को चुनना है।
नोट:- ध्यान इसमें रन कमाण्ड भी हटाने का आप्सन भी है लेकिन आपको उसको नहीं हटाना नहीं तो दुबारा आप वो कमाण्ड टाईप ही नहीं कर पायेगें।



आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

बेचारा जमींदार झेल रहा सर्दी और सरकार की मार

होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सोनू की जिद और नाहरगढ़ दर्शन,जयपुर

मेरे बाप पहले आप( लक्ष्य का बाल हट )

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...