

काफी दिनों से एक सवाल मन में चक्कर लगा रहा था? सोच आज आपके आपसे पुछ ही लिया जाये ? भारत देश एक धार्मिक सहिष्णुता वाला देश है इसमें हर धर्म के लोग रहते हैं और आपने अपने धर्म के देवी देवता धार्मिक ग्रन्थ आदि को पूजते हैं इसी क्रम में एक धर्म है हिन्दू धर्म जिसमें में भी आता हूं जिस प्रकार जिस प्रकार बाइबिल,कुरान,गुरूग्रन्थ साहिब अपने अपने धर्म के पवित्र ग्रन्थ उसी प्रकार हिन्दू धर्म का पवित्र ग्रन्थ
श्रीमद भगवत् गीता है और ये वास्तव में है भी पवित्र ग्रन्थ इसी प्रकार रामायण व महाभारत भी महा ग्रन्थ व महाकाव्य माने गये है हमें मालूम है रामायण के रचयिता महाकिव तुलसी दास जी है और महाभारत के रचियता महाकवि वेदव्यास जी है जिन्होने श्री गणेज जी की सहायता से महाभारत लिखी बकायदा आज भी इन पवित्र पुस्तकों के उपर उनके लेखक रचयिता के नाम अंकित है लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे पवित्र ग्रन्थ गीता का लेखक कौन है? मैने आज तक किसी गीता की पुस्तक पर उसके लेखक या रचयिता का नाम नहीं देखा ? इतना बड़ा पवित्र ग्रन्थ है जिस पर पुरे हिन्दू रीति रिवाज धर्म कर्म निर्धारित है क्या वो बिना लेखक या रचयिता के ही लिखी गई ? तो फिर उस पर उसके रचयिता का नाम क्यों नहीं क्या किसी सज्जन को पता है कि पवित्र गीता के रचयिता कौन है ? और उस पर रचयिता का नाम क्यों नहीं? पुरी हिन्दू संस्कृति जिसके निदर्शन में चल रही है हमें उसके ही लेखक का नाम तक मालूम नहीं ये हमारे लिए बड़ी हि विडंबना की बात है कि हमें हमारे पवित्र ग्रन्थ के रचयिता का नाम तक मालूम नहीं आप ये मत कहना कि इसके रचयिता वेद व्यास जी है अगर वे है तो इस पर उनका नाम क्यों नहीं? श्रीजयदयाल गोयन्दका भी उसके परम प्रचारक ही है।
हालाँकि में कोई विद्वान नहीं हूं मुझे ज्यादा इस बारे में पता भी नहीं लेकिन ये विचार मेंरे मन में आया और मैने आपसे पुछ लिया मैने कई लोगो से पुछ भी लेकिन कोई संतुष्टि जनक उत्तर नहीं दे पाया अगर किसी विद्वान् को मालूम हो तो कृपया बताने की कृपा करें
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
आभार आदरणीय-
ReplyDeleteगीता तो योगिराज श्रीकृष्ण के मुख से उच्चरित हुई है!
ReplyDeleteक्या आप यह पूछना चाह रहे हैं कि श्री कृष्ण जी के उपदेश को किस लेखक ने लिपिबद्ध किया है ?
ReplyDeleteआपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।
श्री कृष्ण जी के उपदेश को किस लेखक ने लिपि बद्ध किया है ? हा मेरा सवाल यही हैं या यूं कहें कि गीता किसने लिखी थी। जिस प्रकार भारत शुरू होने से पहले लिखी जा चुकी थी रामायण शुरू होने से पहले लिखी जा चुकी थी उसी प्रकार यह भी पहले ही लिखी जा चुकी थी तो इनको लिखने वाले कौन थे गीता में कही भी इसका वर्ण न नहीं मिलता है।
Deleteगीता तो भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों का संग्रह है आभार छोटी मोटी मांगे न कर , अब राज्य इसे बनवाएँगे .” आप भी जानें हमारे संविधान के अनुसार कैग [विनोद राय] मुख्य निर्वाचन आयुक्त [टी.एन.शेषन] नहीं हो सकते
ReplyDeleteश्रीमद भगवत्गीता के बारे में यह कहा जाता है कि इसमें जो लिखा है वो भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविंद से उपदेशित है और महाभारत के युद्ध में अर्जुन को समझाने के लिए हि ये उपदेश दिए गये हैं इसलिए पक्का यकीन के साथ तो नहीं कह सकता लेकिन मुझे यही लगता है कि महाभारत को पूर्ण रूप से लिखने में वेदव्यास जी कि हि भूमिका है और गीता में उपदेशित बातें महाभारत का हि हिस्सा है इसलिए वेदव्यास जी नें हि लिखा होगा !
ReplyDeleteपूरण खण्डेलवाल जी का कहना सही है वेद व्यास जी ने महाभारत लिखा और गीता उसी का एक भाग है जो श्री कृष्ण के मुखारविन्द से उच्चरित है इसलिये वेदव्यास जी ही इसके रचयिता कहलायेंगे।
ReplyDelete