बगड़ की उत्तर दिशा में स्थित पौराणिक श्री डेयरी वाला हनुमान जी मन्दिर पर कल दिनांक 22 जुलाई 2013 को बालाजी मन्दिर के पूर्व पुजारी श्री विश्वानन्द पुरी जी महाराज की पुण्य तिथि थी इस अवसर पर रात्रि में भजन संध्या का आयेजन किया गया तथा आज विशाल भण्डारा किया जा रहा हे। और महाराज जी की समाधी स्थल पर श्री मदन लाल कटारिया रेखावाली ढ़ाणी द्वारा पूर्व पुजारी जी श्री विश्वानन्द पुरी जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई मूर्ति बहुत ही सुन्दर व आकर्षक है। ऐसे लग रहा था कि महाराज जी अभी बोल पड़ेगें। इस अवसर पर श्री चचलनाथ जी टीले के मंहत आमनाथ जी महाराज आकाशगिरी जी महाराज मन्दिर के वर्तमान पुजारी कन्हैया लाल जी सहित अनेक साधु संत मौजुद थे।
पर आजकल देखने में आया है यहां पर कुछ लोगों में पारस्परिक राजनैतिक स्टंट बना हुआ है कोठ्र किस कार्य पर पैसे लगा रहा हैं तो कोई किसी कार्य पर एक से बढ़कर दुसरा बना हुआ है कुछ भी हो उनकी होड में मन्दिर का विकास तो हो ही रहा है। मन्दिर परिसर में ही माता अंजनी का मन्दिर बनाया जा रहा है। जिसका कार्य प्रगति पर है। इस मन्दिर के निर्माता बनिये लोगों ने तो शायद इस मन्दिर की तरफ से अपना ध्यान ही हटा लिया हैं पर फिर भी आज भी यहां ऐसे श्रद्धालु भक्त मौजुद है चाहे वो होड में ही हो जो विकास कार्य करवा रहें है। जो भी हो ये बगड़ का मन्दिर आजकल बहुत ही चहल पहल युक्त और मनोरम बनता जा रहा हैं जो बगड़ के श्रद्धालुओ के लिए बहुत ही अच्छी बात है

No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।