सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Wednesday, November 6, 2013

लक्ष्य का अपने अंदाज में लक्ष्मी (दीपावली) पूजन,मालीगांव

मेरे बेटे लक्ष्य ने दीपावली का पूजन अपने ही अंदाज में किया और आनन्द उठाया उसने पूजन के साथ साथ मोम-बत्ती भी जलाई तथा पटाखे मेरे द्वारा चलवाये और तालीयां बजा बजा कर खुशी जाहिर की ।
आज ज्यादा न लिखकर लक्ष्य की फोटो ही दिखाई जा रही है।  जो मैने अपने केमरे से निकाली है।
उसको यह पूजन व क्रिया-कलाप को करते देख मैने अपने केमरे में केद किया और अब आपके साथ शेयर कर रहा हूं।
समय की कमी रही इसलिए ये पोस्ट देर से पोस्ट कर रहा हूं इसके लिए क्षमा






हमारे पूजन प्रक्रिया करने पूर्व ही लक्ष्य ने माता का पूजन किया और अपने माथे पर तिलक लगाया तथा माता को हाथ जोड़कर नमन किया तथा फिर मुझसे कहा कि अब मोम बत्ती जलायेगें और फिर चढ गया छत पर और मोम बत्ती जलाने लग गया फिर पटाखे बाजी की तथा आतिश बाजी का लुफ्त उठाया और अन्त में मिठाई खा कर सो गया।

कुल मिलाकर लक्ष्य ने अपनी दिवाली अपने ही मस्ताने ढ़ग से मनाई


आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

दीपावली पर मार्केट की सजावट के दृश्य ,बगड़

जिले का सबसे बड़ा 51 फिट के रावण का दहन व आकर्षक आतिश बाजी,बगड़

 भव्य झाँकी के साथ माता की मूर्ति का विसर्जन,बगड़

नवरात्रा पूजा प्रारम्भ, आओ मां के द्वारे चलें..

 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति और शिविर का समापन 

 5 दिवसीय शिविर व 24 कुण्डीय गायत्री महा यज्ञ का शुभारम्भ

ले ल्यो पट्टी बरतो पढ़णों जरूर है,लक्ष्य का स्कूल

 

लक्ष्य

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...