हमारे नजदीकी ग्राम नारनोद में एक बड़ी फुट-बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं,
जो त्रिमूर्ति कल्ब नारनोद द्वारा स्व.श्री सुनील भाम्बू की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
आपको जानकर यह परम् हर्ष होगा कि ग्राम नारनोद में स्व.श्री सुनील भाम्बू की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है अतः सभी खेल प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर व अपनी टीमों की इन्ट्री फीस जमा करवाकर प्रतियोगिता का आनन्द उठावें।प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 25-12-13 को प्रातः 10 बजे किया जावेगा।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण :-
विजेता टीम को 21000/रू तथा ट्रॉफी प्रदान की जावेगी ।
उपविजेता टीम को 11000/ रू तथा आकर्षक ट्रॉफी दी जावेगी।
नियम व शर्ते :-
* इन्ट्री फीस मात्र 21/रु.
* रैफरी का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
* किसी भी वाद विवाद का अंतिम निर्णय त्रिमूर्ति फुटबाल
कल्ब समिति देगी।
* सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, स्कोरर खिलाड़ी को अलग से पुरस्कृत
किया जाएगा।
* प्रतियोगिता के सभी मैच नॉक आउट पद्धति के अनुसार खेले जायेंगें।
* एक टीम में खेला हुआ खिलाड़ी दुसरी टीम में नहीं खेल सकता।
* प्रत्येक मैच के लाईन मैन को 21/-21/ रू नगद प्रदान किये जायेगें।
* प्रतियोगिता आयोजन स्थल:- स्डेडियम ग्राउण्ड ग्राम, नारनोद
जो त्रिमूर्ति कल्ब नारनोद द्वारा स्व.श्री सुनील भाम्बू की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
आपको जानकर यह परम् हर्ष होगा कि ग्राम नारनोद में स्व.श्री सुनील भाम्बू की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है अतः सभी खेल प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर व अपनी टीमों की इन्ट्री फीस जमा करवाकर प्रतियोगिता का आनन्द उठावें।प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 25-12-13 को प्रातः 10 बजे किया जावेगा।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण :-
विजेता टीम को 21000/रू तथा ट्रॉफी प्रदान की जावेगी ।
उपविजेता टीम को 11000/ रू तथा आकर्षक ट्रॉफी दी जावेगी।
नियम व शर्ते :-
* इन्ट्री फीस मात्र 21/रु.
* रैफरी का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
* किसी भी वाद विवाद का अंतिम निर्णय त्रिमूर्ति फुटबाल
कल्ब समिति देगी।
* सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, स्कोरर खिलाड़ी को अलग से पुरस्कृत
किया जाएगा।
* प्रतियोगिता के सभी मैच नॉक आउट पद्धति के अनुसार खेले जायेंगें।
* एक टीम में खेला हुआ खिलाड़ी दुसरी टीम में नहीं खेल सकता।
* प्रत्येक मैच के लाईन मैन को 21/-21/ रू नगद प्रदान किये जायेगें।
* प्रतियोगिता आयोजन स्थल:- स्डेडियम ग्राउण्ड ग्राम, नारनोद
आयोजक कर्ता
विकास भाम्बू
9414772110,9782674149
विकास भाम्बू
9414772110,9782674149
संयोंजक
अनिल भाम्बू
9460541100
अनिल भाम्बू
9460541100
सम्पर्क सूत्र
मनिन्द्र भाम्बू,प्रीतम भाम्बू
7891755973,8058180320
मनिन्द्र भाम्बू,प्रीतम भाम्बू
7891755973,8058180320
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।