के मोहल्ले में दोनों ही जगह रात को विशाल भजन संध्या का आयेजन किया गया तथा आरकेस्ट्रा पार्टी यों द्वारा श्री गणेश जी के भेजनों की स्वर गंगा प्रवाहित
दोनों जगह दर्शनों तथा भजनों का रसपान करने के लिए काफी भीड़ जमा हुई । पीरामल गेट के पास हुए कार्यक्रम में श्री माधोपुर के विनोद छैला एण्ड आरकेस्ट्रा पार्टी ने जगकर धुम मचाई तथा अपने मधुर कंठो द्वारा स्वर लहरी गंगा प्रवाहीत कर दर्शकों को एक जगह से हिलने तक का मौका नहीं दिया और बीच बीच में कॉमेडी की फुहारें भी लोगों को गुदगुदाने के लिए काफी प्रयाप्त मात्रा में छोड़ी गई जिन्हे सुनकर लोग गदगद हो गये।
पीरामल गेट के पास श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा सजाई गई श्री गणेश प्रतिमा।
दूसरी तरफ बील. चोक के नजदीक स्थापित प्रतिमा स्थल पर मण्डावा फतेहुपर तथा झुन्झुनूं की पर्टी ने भी जमकर धूम मचाई और श्री गणेश वन्दना के साथ माता रानी के भेटें सुनाई यहां पर एक सुन्दर गैलरी तथा प्रतिमा स्थल मण्डप को सजाय गया प्रमिता स्थल मण्ड बहुत ही सुन्दर लग रहा दौनों घोड़ों के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा एसी लग रही थी मानों अब बोल पड़ेगी तथा अपने रथ को हाकते हुए बगड़ का भ्रमण करने को निकल पड़ेगी गणपति बप्पा मौरया के जयकारों साथ साथ मधुर कर्णप्रिय बाबा के भजनों का लुफ्त कौन नहीं उठाना चाहता सौ माताए बहने बुढै जवान सभी ने इन भजनों का भरपूर आनन्द उठाया

आज दोनों ही प्रतिमाओं को सायं 4
बजे विशाल झांकियों द्वारा बगड़ के फतेह सागर तालाब में जयकारों के साथ विर्षजित किया जायेगा जिसकी विड़ियों क्लिप मैं आपको कल की पोस्ट में जरूर दिखाउगां और इसके साथ कल की पेस्ट में आज रात हुए प्रोग्राम्स की विडियों क्लिप भी मैं आपको जरूर दिखाउगां
चैमालों के मौहल्ले में सजाई गई श्री गणेश प्रतिमा
इसके बाद मैं आपके सामने यहां हुए रात्री कार्यक्रमों की फोटों झलकिया अगली पोस्ट में दिखाने जा रहा हूं।
बहुत सुंदर झांकी है | अगली पोस्ट का इंतज़ार है |
ReplyDeleteaapne apne gaon ki jhanki dikhalai. bahut achcha hai.thank you.
ReplyDeletemast hai bhai - kalakar kuch bhi kar lete hai
ReplyDelete