मेरा गाँव एक टिल्ले पर बसा हुआ है ।
पुरे गाँव का बरसात का पानी गाँव की दक्षिन दिशा की तरफ निकलता है ।

मेरे गाँव की जलवायु सामान्य हैं यहा की मिटटी उपजाऊ है । गाँव की एक तरफ मिटटी के बड़े बड़े टिल्ले हैं । खेतो के ज्यादा तर बुवाई ऊँटों से होती है तथा ट्रेक्टरो से भी खेती होती है\ मेरा गाँव सड़क मार्ग से बगड़ और अन्य गाँवो से जुडा हुआ है । गाँव में यातायात के साधन बस, जीप और टेंपो हैं गाँव के बिच में एक बड़ा चोक हैं जहा गाँव के चोपाल लगती है । लगभग खेती बरसात के पानी पर ही निर्भर है कुछ लोगों के पास सिचाई के कुए भी हैं । यहाँ रवि और खरीफ दोनों फसल बोई जाती हैं । रवि की फसल में बाजरा ,गंवार मुंग ,मोठ आदि बोए जाते हैं । तथा खरीफ की फसल में गेहूं ,चना,सरसों, जो, मेथी ,प्याज आदि बोए जाते हैं ।
गांव की बसासत तिसरी आंख ड्रोन केमरे की नजर से
पुरे गाँव का बरसात का पानी गाँव की दक्षिन दिशा की तरफ निकलता है ।


गांव की बसासत तिसरी आंख ड्रोन केमरे की नजर से
बहुत बढ़िया लिखा है आपने अपने गाँव के बारे में |
ReplyDelete