मेरे गाँव का नाम मालीगांव Maligaon है, जो झुंझुनू जिले से 18 (अठारह )किलोमीटर उतर पूर्व में स्थित है जो बगड़ नगर से 5 (पॉँच ) किलोमीटर उतर दिशा में स्थित है इसकी ग्राम पंचायत अलीपुर है तथा तहसील और पंचायत समिति चिडावा है।
निकास :; हस्तनापुर दिल्ली से निकास
तंवर क्षत्रीय
1पहला गाँव हरियाणा में कुंजला खेड़ा बसाया
2बाद में तेजरासर गाँव,
3बराला,
4 लडेरा खेड़ा
यहां से जाकर हरिपुरा गाँव,भवानीपुर गाँव ,कुतकपुरा धीरासर गाँव भामासी गाँव बड़पालसर गाँव ,ढढार गाँव आदि गाँव बसाए

तीनो गाँव एक ही दिन बसे सम्वत 1638 में बसे थे मालुखा पठान के राज में बसे है ये तीनो गाँव।
कुम्भा राम जी के बड़े बेटे कुंतल ने लडेरा खेड़ा गाँव को छोड़ कर नारनोद गाँव बसायाजो आज है , और छोटे बेटे पातल ने अलीपुर गाँव बसाया जो आज है , और चौधरी लादूराम जी ने मालीगांव गाँव बसाया मालुखां पठान के राज में बसा इसलिए इसका नाम मालीगांव पड़ा
अतार्थ मेरा गांव मालीगांव 440 साल पहले बसा हुआ है।
मेरे गाँव में ३०० घर है, जिसमें ( हिंदू ,मुस्लमान ) दोनों धर्म के लोग रहते है , हिन्दुओ में (जाट,हरिजन धानक गुवारिया ,नाइ ) आदि जात के लोग रहतें हैं जाट लोगो का गोत्र भाम्बू हैं मेरे गाँव की जनसँख्या लगभग २००० हैं और लिंगानुपात 1000 पर 930 हैं गाँव के 70 प्रतिशत लोगों का व्यवसाय खेती हैं , बाकि के 10 प्रतिशत लोग नोकरी करते हैं , तथा अन्य 10 प्रतिशत लोग अपना अलग अलग व्यवसाय करतें और 10 प्रतिशत लोग बेरोजगार है।
गाँव की लगभग औरतें घर का कार्य करतीं हैं कुछ नोकरी भी करतीं हैं । गाँव में ३ मन्दिर गोगा जी के हैं १ गाँव के बीच में हैं , और २ गाँव के दोनों तरफ हैं जहा पर सांप के काटने पर भगतो द्वारा गोगा जी के कृपा से इलाज किया जाता हैं २ मन्दिर बालाजी के हैं
जहाँ रोज सुबह शाम आरती होती हैं । गाँव में एक मस्जित है जहाँ पैर मुस्लमान नवाज अदा करते हैं । गाँव के 8 प्रतिशत लोग खेतो में रहते हैं । 2 सरकारी विद्यालय हैं एक 10 वी तक का तथा
एक 5 वी तक की स्कूल हैं एक गेर सरकारी विद्यालय 10 वी तक का हैं ।
जहाँ रोज सुबह शाम आरती होती हैं । गाँव में एक मस्जित है जहाँ पैर मुस्लमान नवाज अदा करते हैं । गाँव के 8 प्रतिशत लोग खेतो में रहते हैं । 2 सरकारी विद्यालय हैं एक 10 वी तक का तथा
एक 5 वी तक की स्कूल हैं एक गेर सरकारी विद्यालय 10 वी तक का हैं ।
जहाँ पर लड़के व् लड़कियो के साथ पढने के सुविधा हैं गाँव में 3 सरकारी कुए हैं तथा १ पानी की बड़ी टंकी हैं तथा 3 टंकी छोटी हैं । गाँव के लगभग घर पक्के बने हुए हैं ।
गांव का बालाजी मन्दिर जहां शुरू से ही गांव की बारातें (जान) चढ़ती आई है और आज भी गांव के हर व्यक्ति की बारात इसी मन्दिर पर धोंक खाकर चढ़ती है।
मेरे गोत्र भाम्बू का इतिहास
Village Name - Maligaon
Post Office Name - Maligaon
Gram Panchyat Name - Alipur
Tehsil Name - Chirawa
Via - Bagar
Distt. -Jhunjhunu
State - Rajasthan, India
Pin No. - 333023
Maligaon
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।