सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Wednesday, March 30, 2011

दिनभर सड़कें रही सुनसान व दुकाने तरसी ग्राहक को कारण देखिए ?

  सेमी फाईनल महा मुकाबले का जुनून टेंट लगाकर देखा भारत पाक का महा समर  क्रिकेट मैच ,बगड़
 पीरामल गेट जहां मेरी दुकान है वहा आज प्रातः से ही टेंट लगाकर कुर्सिया जमाकर भारत पाक के सेमी फाईनल या  इस वर्ल्ड कप का फाईनल ही कहें इस मैच को देखने के लिए पुरी तैयारी कर ली गई थी

 और जनता यहां आराम से बैठ कर मैच का आंदन्द उठा रही थी  वहीं दूसरी तरफ दिन भर से दुकाने व सड़के सुन्न पड़ी साफ नजर आ रहीं थी सभी बस मैचे देखने लगे थे दुकानदार भी अपनी दुकाने छोउ़कर मैच देखने में मस्त थे, तालीया व सिटिया बजा बजा कर आनन्द में चार चांद लगा रहें थे।  भारत ने पाकिस्तान के सामने 261  रन का लक्ष्य रखा है। अब देखते है कि क्या भारत यह महा समर जितता है या नहीं ?


सुनसान पड़े बाजार का एक दृश्य ग्राहक को तरस रही दुकाने और सुन्न पड़ी सड़क और साईड में खडै मैच देखने वाले लोगों के वाहन








आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

 "हेलो आयो रे बाबा श्याम बुलायो रे" बाबा श्याम की मन मोहक झांकी ,बगड़

वेलेंटाईन्स डे की बधाईयां

खादी का बोलबाला (कर्त्तव्यनिष्ठ, निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से कार्य बनाम तबादला) यह है जनतंत्र

कोहरे के मौसम में , इन्हे भी नहाने के लिए गर्म पानी चाहिए

 Maligaon शेखावाटी में होने वाली शादीयों के विचित्र रिवाज


 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...

बिना एक पैसा खर्चे अपनी कॉल रेट कम करे (ट्रिक )
गूगल वोईस अब भारत के लिए भी
 

3 comments:

  1. सभी जगह कर्फ़्यु जैसा ही लगा है।

    ReplyDelete
  2. आज तो सभी जगह एसा ही था

    ReplyDelete
  3. अब तो मैच जीत गए है तो मजा आ ही गया | फाईनल मैच अभी बाकी है |

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...