सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Sunday, September 15, 2013

श्री गणेश चतुर्थी पर विसर्जन और झांकी के दृश्य

 गणेश चतुर्थी की त्रिदिवसीय महोत्सव के बाद आखिरी दिन श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन बगड़ के फतेह सागर तालाब में किया गया
 विसर्जन की झांकी का कार्यक्रम डीजे पर बाबा के भजनों व जयकारों के साथ नाचते गाते हुए व गुलाल उडाते हुए किया गया, झांकी पीरामल गेट से रवाना होकर मैन बाजार, सब्जी मण्डी, बी.एल चौक सें
 होते हुए तिराहा स्टेण्ड श्याम मन्दिर के निकट बने फतेहसागर तालाब में किया गया, झांकी सांय 5 बजे पीरामल गेट से शुरू हुई
बाबा के भक्तों ने बाबा के भक्तजनों  ने डीजे पर नाचते झुमते व जयकारे लगाते हुए रंग.बिरंग गुलाल उडाते हुए धुम मचाई हालाकि इस वर्ष भीड़ पहले की बजाय कम थी रौली पर बैठे बाबा गणेश जी बहुत ही मन मोहक लग रहे थे।
क्योकि मौहल्ले की युवा पीढ़ी इस झांकी को नया रूप दे रही लगती है। जैसे भजनों बजाय डीजे पर फिल्मी गानों पर डांस करना वो शायद लोगों को या दर्शको  पंसद नहीं आयो इसलिए भीड़ कम दिखाई दी
वहीं दुसरी तरफ चैामालों के मौहल्ले बगड़ की मण्डली द्वारा भी झांकी निकाली गई वहां खासी भीड़ देखने को मिली। आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है। ...
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

गणपति बप्पा मोरया अबके बरस तु जल्दी आ... बगड़

भक्तों के आगे झुमें (नाचे) भगवान कन्हैया और भोले शंकर,श्याम मन्दिर बगड़

  श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बनाम/ (केसरिया)

ले ल्यो पट्टी बरतो पढ़णों जरूर है,लक्ष्य का स्कूल

श्री डेयरी वाला बालाजी मन्दिर के पूर्व पुजारी की पुण्य तिथि पर मूर्ति स्थापना,बगड़

 

लक्ष्य

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...