सभी देसवासियों को मकर-संक्रांति व लोहड़ी पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएं
वैसे आपको पता हैं इस साल मकर-संक्रांति दो दिन मनाई जा रही हैं 14 व 15
जनवरी को तो लोगों के व बच्चों के लिए ये भी एक खुशखबरी हैं कि दो दिन तक
उन्हें पतंग बाजी का आन्नद उठाने को मिलेगा।आज सुबह से ही तेज हवा चल रही है।
इसलिए पतंगबाजो का मन ललचा उठा हवा को देखकर उनका मन पतंगबाजी के लिए उत्साहित हो उठा परन्तु उसके साथ ही ठंड इस कदर बढ़ी कि उनका मन निराश हो गया
मेरा बेटा लक्ष्य छत पर पतंग उड़ाते हुए
बाद मे मुझे मेरे मित्र शंकर लाल योगी को फोन आया और मैं वहां से उसके घर जो जाटाबास में हैं उसकी तरफ चला गया वहां पर भी नजारा देखने लायका था आकाश रंग बिरंगी पंतगों से सजी हुई थी ऐसा लग रहा था मानो किसी चुन्दड़ी में रंगीन नंग पिरो दिये गये हो और वो ही शोर- गुल ये काटा, वो मारा ,वो लुटा ,वो गया, ये ये आया, और वहां पर भी मैने काफी समय तक पंतग बाजी का लुफ्त उठाया ।
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।