बगड़ निकट स्थित तकरीबन 40-50 गाँवो ढाणियों के लिए एक मात्र रेलवे स्टेशन रतन शहर ,बगड़ पर 5 फरवरी 2020 से रेलवे संघर्ष समिति ओर समस्त ग्राम वासियो द्वारा हिसार कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के रतन शहर स्टेशन पर ठहराव के लिए ओर जयपुर दिल्ली के लिए अन्य नियमित ट्रेन चलाये जाने के लिए दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के तीसरे दिन आज समस्त ग्रामों की जनता और संघर्ष समिति द्वारा रेलवे जीएम साहब को इसके लिए ज्ञापन दिया गया रेलवे स्टेशन पर एकत्रित अपार भीड़ को देखते हुए जीएम साहब को रतन शहर स्टेशन पर रुकना ही पड़ा पहली जीत तो समिति की ये है है कि जीएम साहब को रुकना पड़ा
अब उम्मीद है कि जीएम साहब इस ज्ञापन पर जरूर गौर करेंगे और हमारी मांगे जरूर मानेगें।
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।