![]() | |
आपने घर में घुसे पानी को बाल्टी से बाहर निकालते हुए |
एक तरफ लोगों ने नहाते हुए इसका लुप्त उठाया दूसरी तरफ कुछ लोगों के घर पानी घुस गया तो उन्होंने बाल्टी लेकर अपने घरों से पानी निकाला नगरपालिका नालियों की अव्यवस्था के कारण वो लोग सावन की बारिश का मजा लेने की बजाय परेशानी का बोझा उठाना पड़। क्योंकि इस इलाके का नालिया कम गहरी तथा कम चोड़ी है जिसे बारिश के वेग का परनी एक साथ इनसे नहीं निकल पाता है। पानी सड़क पर जमा हो जाता है। साथ ही ये नालिया जगह जगह से टूटी फूटी हुई भी है।। एक तरफ और बरसने की नहाते हुए खुशिया मनाई जा रही है और एक तरफ प्रभु से विनती है कि प्रभु अब तो रोको नहीं तो हमारे घर डूब जायेंगे। यह हाल है बगड़ नगर के पीरामल गेट इलाका का जहां पर मेरी दुकान है।
मेरी दुकान एक ऊँचे स्थान पर होने के कारण मैं वहा बैठकर बारिश के साथ इन सब का लुप्त उठा रहा था और तभी इन सभी गतिविधियों की फोटो खिचने का मन बन गया तो फोटो खिंच ली ताकि आप लोगों के साथ अपने यहाँ की बारिश शेयर कर सकूं। एक तरफ जैसा की फोटो मे दिखाया है बुढे लोग तक बारिश में भाव विभोर होकर नहाने के लिए आतुर हो गये वहीं बच्चे जवान सभी ने इस सावन मास की बारिश का बहुत ही मजा उठाया मेरा भी मन नहाने को किया लेकिन क्या करता मेरे पास दुकान पर दूसरे कपड़े नहीं थे और न ही तोलिया वग़ैरह ...
![]() |
बीच रोड़ पर खड़े होकर नहाते हुए नागरिक |
बरसात का नहाते हुए आनन्द उठाते हुए विश्वम्भर लाल जांगिड़
अपनी साईकिल पर नहाते हुए एक व्यक्ति
वास्तव में कल की बारिश में बहुत ही आनन्द आया
लगभग 2-3 फिट सड़क के किनारे भरा पानी
आदरणीय श्री सुरेन्द्र जी,
ReplyDeleteआशा करता हँू कि आप कुशल होंगे। आपका ब्लॉग इतना खूबसूरत है। आप वास्तव में इस कार्य में माहिर हैं। काश मुझे भी ज्ञान होता तो मैं भी अपने ब्लॉग पर कुछ सुन्दरता का प्रदर्शन कर पाता। मेरे से तो बस टूटे-फूटे शब्दों में लिखना मात्र ही आता है। आपने भी अपने अंचल की बातों को सहज किन्तु स्नेहमयी भाषा में फोटोज् के जरिये सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया है। इसके लिये मैं प्रशंसा करने से अपने आपको रोक नहीं सकता।
आपके ब्लॉग के विवरण एवं ब्लॉग के श्रृंगार को देखकर बहुत अच्छा लगा। आशा है आप उत्तरोत्तर प्रगति करते रहेंगे। आपकी टिप्पणियाँ प्राप्त होती रहती हैं। इसके लिये आपका आभार। मेरे आलेख निम्न हिन्दी पोर्टल पर प्रकाशित/प्रदर्शित होते रहते हैं। जहाँ पाठक खूब चर्चा भी करते हैं। यदि समय मिले तो आपको भी हिस्सेदारी करनी चाहिये।
http://www.pravakta.com/
http://www.janokti.com/
धन्यवाद।
शुभकामनाओं सहित
आपका
डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
सुरेन्द्र जी सावन के तो मजे ही अलग हट के होते है।
ReplyDeleteजानकारी के लिए आभार
वाह जी खुब मजे लिए बारिस के
ReplyDeleteपवन जोधपुर
Thanks For telling Rain
ReplyDeleteRajesndra Kumar
Pune
Surendar Ji,
ReplyDeletePlease Mera yeh sandesh mere piriye guruji ko dena.
Biswambhar ji guruji ko mera sadar parnam. mere aadrash guruji rahe hain. maine guruji se 8 sal tak Middle school,bagar me padayi ki ha. aaj guruji ka photo dekh kar meri purani yade taja ho gyi.
Ramesh Fulwariya (Headmaster)
Govt.Upper Primary School,Dholpur(Raj.)