सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Sunday, May 1, 2011

मजदूर दिवस स्पेशल,बगड़

 आज मजदूर दिवस हैं मजदूर दिवस के इस मौके पर आपको कुछ स्पेशल दिखाते हैं
 बगड़ में हमारे दुकान मालिक के बेटे (चिंटू )सुशील कुमार द्वारा मजदूर (मिस्त्री) न मिलने के कारणवश खुद (चेजारे) यानि मिस्त्री मजदूर का कार्य किया सुशील ने इससे पहले कभी न तो मिस्त्री का कार्य किया था और न ही मजदूर का, वो अभी कुछ दिनों पहले की विदेश जाकर (अफगान अमेरिका सेना ) लोटा है।



है ना मजदूर डे स्पेशल 

जींस पेन्ट और टी शर्ट में चेजारे का कार्य करता सुशील जांगिड़
 चिंटू के शब्दों में  "आजकल मजदूरों के भी हजारों नखरे झेलने पड़ रहें है।"




















ये है आज खिचें गये बगड़ नगरी के   मन मोहक  प्राकृतिक दृश्य जो दोपहर को मैंने अपने केमरे से खिंचे थे






आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

होली की मस्ती और रंग गुलाल के संग फिर हम कैसे पिछे हटने वाले थे ? लक्ष्य

 दिनभर सड़कें रही सुनसान व दुकाने तरसी ग्राहक को कारण देखिए ?

   "हेलो आयो रे बाबा श्याम बुलायो रे" बाबा श्याम की मन मोहक झांकी ,बगड़

खादी का बोलबाला (कर्त्तव्यनिष्ठ, निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से कार्य बनाम तबादला) यह है जनतंत्र


 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...


चर्चा दो ब्लॉगों की

3 comments:

  1. चित्र बहुत ही खूबसूरत लगे... पोस्ट पढ़कर, सुशील कुमार जी से रु-बरु होना भी अच्छा लगा...

    ReplyDelete
  2. यह तो बहुत अच्छी बात है कि भाई सुशील जांगिड के अन्य एनआरआई या विदेशों से आये लोगों की तरह नखरे नहीं हैं| कोई भी काम छोटा नहीं होता| और अपने ही घर में मजदूरी क्या संडास भी साफ़ करना पड़े तो इसमें हर्ज़ ही क्या है?

    ReplyDelete
  3. काम ही मनुष्य को महान बनाता है |

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...