सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Wednesday, December 12, 2012

इस शताब्दी(सदी) के 12 12 12 को सलाम

आज  बुधवार को 12 का त्रिपदीय संयोग (12.12.12) कई अर्थों में शताब्दी का सबसे अनोखा समय होगा। यही नहीं इस दिन 12 बजकर 12 मिनिट पर 12 की ऐसी आवृति होगी जब वर्ष, माह तिथी, घंटा व मिनिट एक ही अंक पर आ टिकेंगे। भारतीय ज्योतिष और दर्शन में भी इसे खास तौर पर शुभ और मंगलदायक माना जा रहा है।
पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार

12 के छ: आंकड़ों वाली ये घटना देश और विदेश में कई तरह के  आर्थिक और राजनैतिक उथल-पुथल लाने वाली है। वहीं राशियों पर भी इस संयोग का विशेष असर रहेगा। 

राशियों पर प्रभाव

मेष, वृषभ, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मकर एवं मिथुन के लिए विशेष फलदायी है तथा सिंह, कन्या, वृश्चिक एवं मीन के लिए  ये योग अशुभकारी रहेगा।
आज सुबह जब टी वी आन किया तो ये खबरे आ रही थी, मैने भी सोचा इस सदी के इस शुभ अवसर को सलाम कहते हुए सभी के साथ शेयर किया जावे।


 
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

 धन-तेरस मार्केट सजावट और खरीदारी,बगड़

कटरा से मां वैष्णो देवी के दरबार तक

वाघा (बाघा) बार्डर परेड,अमृतसर

अमृतसर, स्वर्ण मंदिर दर्शन

घुमंत् फिरत चलो मां वैष्णो देवी के दरबार

लक्ष्य

2 comments:

  1. अंग्रेजी कलेंडर कि तारीखों और भारतीय ज्योतिष का घालमेल समझ से परे है इसी पर मेरा लेख "ज्योतिष का मजाक बनाते ज्योतिषी" !!

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...