आज बुधवार को 12 का त्रिपदीय संयोग (12.12.12) कई अर्थों में शताब्दी का सबसे
अनोखा समय होगा। यही नहीं इस दिन 12 बजकर 12 मिनिट पर 12 की ऐसी आवृति होगी
जब वर्ष, माह तिथी, घंटा व मिनिट एक ही अंक पर आ टिकेंगे। भारतीय ज्योतिष
और दर्शन में भी इसे खास तौर पर शुभ और मंगलदायक माना जा रहा है।
पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार
12 के छ: आंकड़ों वाली ये घटना देश और विदेश में कई तरह के आर्थिक और राजनैतिक उथल-पुथल लाने वाली है। वहीं राशियों पर भी इस संयोग का विशेष असर रहेगा।
राशियों पर प्रभाव
मेष, वृषभ, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मकर एवं मिथुन के लिए विशेष फलदायी है तथा सिंह, कन्या, वृश्चिक एवं मीन के लिए ये योग अशुभकारी रहेगा।
आज सुबह जब टी वी आन किया तो ये खबरे आ रही थी, मैने भी सोचा इस सदी के इस शुभ अवसर को सलाम कहते हुए सभी के साथ शेयर किया जावे।

पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार
12 के छ: आंकड़ों वाली ये घटना देश और विदेश में कई तरह के आर्थिक और राजनैतिक उथल-पुथल लाने वाली है। वहीं राशियों पर भी इस संयोग का विशेष असर रहेगा।
राशियों पर प्रभाव
मेष, वृषभ, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मकर एवं मिथुन के लिए विशेष फलदायी है तथा सिंह, कन्या, वृश्चिक एवं मीन के लिए ये योग अशुभकारी रहेगा।
आज सुबह जब टी वी आन किया तो ये खबरे आ रही थी, मैने भी सोचा इस सदी के इस शुभ अवसर को सलाम कहते हुए सभी के साथ शेयर किया जावे।

अंग्रेजी कलेंडर कि तारीखों और भारतीय ज्योतिष का घालमेल समझ से परे है इसी पर मेरा लेख "ज्योतिष का मजाक बनाते ज्योतिषी" !!
ReplyDeleteबेहतर लेखन !!
ReplyDelete