सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Tuesday, October 26, 2010

दो दिन से दलदल में फसी गाय को बचाकर हमने पुन्य प्राप्त किया लेकिन नगरपालिका बगड़ लापरवाह

एक तरफ जिस देश में गाय को पूजनीय मानते हैं वही दूसरी तरफ बेचारी इस गाय की कोई मदद ही नहीं कर रहा था न नगरपालिका न कोई और



आज मुझे हमारे एक मित्र शंकर लाल योगी जाटाबास द्वारा सूचना मिली की बगड़ फतेह सागर तालाब के पास नगरपालिका परिसर बगड़ के पास इकट्ठे  गन्दे दलदल में दो दिन से एक गाय फंसी हुई है। और नगरपालिका के पास होने पर भी उसे कोई  बाहर नहीं निकाल रहा है।  या तो नगरपालिका इसे अनदेखी कर रही है।




या फिर वो नगरपालिका ही जाने लोग पास से गुजर जाते हैं और बेचारी तड़फती गाय की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था।

मुझे दया आयी मैने अपने दो चार मित्रों को लिया और वहां पर पहुच गया पहुच कर देखा की एक बहुत ही बदबू दार शहर के गन्दे दलदल युक्त नाले में बेचारी गाय बुरी तरफ फंसी हुई है। उसके चारों पैर सिधे के सिधे दलदल में फंसे हुए थे और उससे बिलकुल भी हिला डुला नहीं जा रहा था घास में छिपे इस दलदल का क्या पता कि ये कितना गहरा है।
ये गाय  बैठी हुई नहीं हैं अपने पेरो पर खड़ी दो दिन से नगरपालिका या किसी और के आने की प्रतिक्षा कर रही थी इसे ये भी पता था कि नगरपालिका से कोई नहीं हो सके तो किसी राहगीर को ही दया आयेगी नहीं तो मौत तो आनी ही आनी है। फोटों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गाय कितनी दलदल में धंसी हुई थी
हम दो चार से बात बनती नजर नहीं आई मुझे आश्चर्य भी हुआ कि बिलकुल नगरपालिका कार्यालय के पिछे इस दलदल पर नगरपालिका के किसी भी कर्मचारी का ध्यान क्यों नहीं गया जाता भी कैसे वे मजे से बैठे मौज कर रहें थे उन्हें क्या लेना शहर के पशु जानवरों से ?
मैं तुरन्त अपनी दुकान की तरफ आया और वहां से दो चार लोगों को और लाया तथा रस्से वगेरह लेकर और अपने टूल केमरे के साथ दुबारा वहां गया  तथा अपने केमरे में वहा का दृश्य केद किया । और पास के मौहल्ले जाटाबास से 10 -15 दोस्तों को जो पहले से ही वहा मौजूद थे वास्तव में वे भी इस गाय को बचाना चाहते थे
हम सभी ने अपने कपड़े उपर उठाये तथा वहां पड़ी एक चारपाई के बांस निकाले तथा उस दल दल में उतरने लगे चार पाई का निवार दलदल पर फेंक दिया ताकि हम दलदल में न फंस सके
गाय लगभग 4-5 फिट तक दलदल में धंस चुकी थी हमने काफी जतन ओर रस्से द्वारा खिंचा तान करके 2 घंटे की मस्कत के बाद अन्तः गाय को उस दलदल से निकाल लिया
फिर भी आश्चर्य देखो वहा उपस्थित 20-30 लोगों के इकट्ठे होने और  शोर गुल को देखकर और सुनकर भी वहां नगरपालिका बगड़ से हमारे लिए कोई मदद नहीं आई मदद तो दूर की बात कोइ यह पुछने भी नहीं आया कि यहां इस दलदल में ये शोर क्यों हो रहा हैं? क्या बात है? अब आप ही अंदाज लगा सकते हैं कि यहां की नगरपालिका कितनी जागरूक है।

गाय को निकाले के पश्चात उससे खड़ा नहीं हुआ गया तो उसे नहलाया गया तथा पास में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया अब वह गाय बिल्कुल स्वस्थ है।

और अब आपको बगड़ के पत्रकारों की बताता हूं मैने स्वय पत्रिका के संवाददाता श्रीमान ज्योति प्रकाश जी से कहा था कि गाय फंसी हुई है। तो उनके कान के निचे जूं तक नहीं रेंगी मेरी बात को ऐसे अनसुना कर दिया जैसे गाय ही तो कोइ बड़ी बात थोडे ही है। ये तो वहां जाते है जहा या तो कोई वी आई पी आया हो या फिर कोई नेता ये गाय बेचारी इनकी क्या लगती हैं जो ये उसे बचाने या न्यूज बनाने आते या फिर होली दिपावली  विज्ञापन लेने जाते हैं दुकानो दुकानों पर क्योकि इससे ही तो इनको आमदनी होती है। ये हाल हैं हमारे बगड़ के प्रशासन और मिडिया का ।और नगरपालिका इस दलदल युक्त गंदे पानी का कोई निकासी प्रबंध  नहीं कर पा रही है। 
 जिन लोगों ने  लोगों ने  इस गाय को निकालने में मदद की उनमें ज्यादातर जाटाबास के नोजवान थे बिजू ललीत, बगैरह  मैं उनका तह दिल से शुक्रगुज़ार हूं उन्हे बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। आखिर उनमें अब भी देशभक्ति और मातृत्व बचा हुआ है। और बाकि मेरी दुकान के पास के कुछ मित्र लोग थे मैं उनका  शुक्रगुज़ार हूं।
क्योकि पहला कर्त्तव्य तो नगरपालिका  का था लेकिन एक इंसान होने के नाते हर इंसान का भी तो ये फर्ज बनता हैं कि अपनी मां समान गांय की सहायता की जाये सो इन्होनें की उन्हे बहुत बहुत धन्यवाद
वाह रे नगरपालिका!  वाह रे बगड़ का मिडिया ! ??????????


आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

दिन दिन गिरता जा रहा शिक्षा का स्तर

बगड़ की रामलीला का रंगमंच और चलचित्र

जितनी लम्बी सौर सुलभ हो उतने ही तो पग फैलाएं ( ज्वलन्त समस्या)

 साया :- जय मां पहाड़ा वाली जय मां शेरा वाली कर दे कोई चमत्कार,सारा जग माने तेरा उपकार

मेरी शेखावाटी - : शेखावाटी से जुड़े हुए हिन्दी ब्लोगर (परिचय )

साया
लक्ष्य


3 comments:

  1. आपने बहुत पुन्य का कार्य किया है | इस पुन्य कार्य हेतु आप धन्यवाद के पात्र भी है |

    ReplyDelete
  2. बहुत पुन्य का काम किया.... बेजुबान जानवर की जान बचाकर ।
    आप व आपके सभी दोस्त बधाई के पात्र है।

    ReplyDelete
  3. सुरेन्द्र जी गदगद हूँ आपकी इस निक भावना से ....
    गाय को माँ के बराबर माना गया है ....और उस माँ की दुआएं अब हमेशा आपके साथ रहेंगी ....
    कोई साथ दे या न दे आप यूँ ही सबके साथ रहना ...आपके साथ ईश्वर रहेगा .....!!

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...