सभी देशवासियों ,मित्रों व पाठकों को सपरिवार
दीपावली की हार्दिक बधाईयां
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बगड़ में दीपावली के अवसर पर बगड़ का प्रत्येक मार्केट सजावट से युक्त नजर आ रहा है। दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकाने एक विशेष अंदाज में सजा रखी है। किसी ने आर्टीफिशियल ढ़ग से तो किसी ने फल फुलों से,तो कहीं टेंट लगवाकर सजावट करवा रखी है।
सबसे पहले बात करते है बगड के आतिश बाजी मोर्केट यानि पटाखा मार्केट की वो पिछले तीन सालों से होली और दिवाली पर बगड़ के फतेह सागर तालाब के पास लगवाया जा रहा हैं ये सुरक्षा इंतजाम को मध्य नजर रखते हुए किया जा रहा है ।ये प्रशासन का बहुत ही अच्छा प्रयास हैं लेकिन वहां पर मुझे भीड़ बहुत ही कम दिखाई दी न के बराबर ही थी।
इस बार एक बात जरूर देखने को मिली पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष भीड़ बहुत ही कम दिखाई दे रही हैं कारण क्या है या तो लावणी या फिर कोई अन्य ....
उसके बाद में बात करते है बगड़ के बी.एल मार्केट की जहां खासी रौनक व सजावट देखने को मिली
जहां मक्खन लाल कुमावत की दुकान व राधेश्याम मघा राम की दुकान हैं वहां पर सजावट बहुत ही सुन्दर ढ़ग से की गई हैं
उसके बाद में नम्बर आता है सब्जी मण्डी मार्केट का जो मुख्य बाजार भी कहलाता हैं वहा पर भी कोई खासी भीड़ देखने को नहीं मिली हां सजावट कुल मिलाकर अच्छी है। कुछ तो यह है कि वहां फलों की व सब्जीयों की रेहड़िया लगी हुई है इसलिए अपने आप ही सजी हुई लग रही है।
कुछ बगड़ की खास खास किराना स्टोरो पर भीड़ दिखाई दे रही हैं वो इसलिए की कुछ खाने के लिए मिठे एव अन्य जरूरत के समाना की खरीदारी की जा रही है।
फिर बारी आती है पीरामल गेट सुपर मार्केट की जहां पर मेरी दुकान हैं वहां का मार्केट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेंट लगाकर सजाया गया हैं और देखने में सुन्दर भी लग रहा है और हर वर्ष ये मार्केट बहुत ही अच्छे ढ़ग से सजाया जाता रहा है।
लेकिन भीड इस बार इस मार्केट में भी कम ही दिखाई पड़ रही है।
इसकी वजह क्या है इसका तो कोई पता नहीं है।
दिन प्रति दिन दीपावली ही क्या हमारे सभी त्योहार फिके पड़ते नजर आ रहें हैं
वजह शायद आधुनिकीकरण व बढती महँगाई का असर भी इसके लिए जिम्मेदार है।
ये है मेरी दुकान श्री नेशनल कम्प्यूटर आर्ट एण्ड डिजीटल स्टूडिया व स्क्रीन प्रिंटर्स जहां से मै आपके साथ ये सब शेयर कर रहा हूं।
बस आज के लिए इतना ही फिर मिलते है इन्हीं अल्फाजों के साथ-
सुख समृद्धि तथा एश्वर्य का प्रतीक पावन "दीपोत्सव" आपके लिए सपरिवार मंगलमय हो!
इस पर्व के शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य का कामना।
इस पर्व के शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य का कामना।
आप व आपके परिवार के लिए यह पर्व हर्ष,उल्लास, खुशी ,उमंग के
साथ आए तथा प्रसन्नता अविराम आपके जीवन में
सौदर्य मण्डित करती रहे।
आने वाले वर्ष में आपकी और आपके अपनों की कीर्ति चहुं ओर फैले!
आप जीवन में ऊँचाईयों को प्राप्त करें।
आपका जीवन सदैव उन्नति की और अग्रसर रहे
इन्ही मंगल कामनाओं के साथ
आपका जीवन सदैव उन्नति की और अग्रसर रहे
इन्ही मंगल कामनाओं के साथ
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।