नमस्कार पाठकों काफी दिनों बाद रूबरू होने का।मौका मिला है सबसे पहले 2023 नव वर्ष की आप सभी को परिवार सहित हार्दिक बधाई शुभकामनाएं फिर मकरसंक्रांति पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं
आज सुबह उठे तो देखा पूरा बाहर पड़ा समान सफेद दिखाई दिया ये सफेदी और कुछ नही प्रकृति द्वारा बरसी बर्फ़ थी जो बाहर पड़े समान पर जमकर उसे सफेद बना रही थी इस बर्फ़ से छोटे कोमल पेड़ पौधों को पहुँचा नुकसान ।
सर्दी में जमी बर्फ सरसो पे जमी बर्फ
आज के लिए इतना ही मिलते ह कोई नई खबर के साथ तब तक देखते रहिएगा आपका अपना ये ब्लॉग मालीगांव
It's fascinating to read about the impact of snowfall on your region.
ReplyDelete