सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Sunday, August 15, 2010

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ

 सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहुंगा 

HAPPY 
INDEPENDENCE


                               DAY

मुझे आज आपको शुभकामनाएं देने में देर हो गई क्योंकि मैं आज सुबह सुबह अपने पास के एक विद्यालय गोगराज बगड़िया स्कूल बगड़ में फोटो खिचने के लिए चला गया, जाना पड़ता है, भाई हमारी रोजी रोटी (मजदूरी) का सवाल जो ठहरा अपना तो काम ही जो ठहरा फोटोग्राफी का, सो वहा बच्चों के प्रोग्राम देखकर उनकी फोटो खिंचकर बहुत आनन्द उठाया ।
 वहां की कुछ फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूं।

 इन बच्चो के नाचते देखते हुए तथा गाते देखते हुए मन बहुत खुश हुआ मुझे भी अपना बचपना याद आ गया
इन्हे देखकर वास्तव में लगता है, मानो ये बच्चे ही पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। बाकि  हम लोग तो सिर्फ घुट घुट कर जिये जा रहे है। इस स्वतंत्र भारत में, कारण चाहे महगाई हो या अन्य भष्टाचार बगेरह, लेकिन पूर्ण रूप से आजादी सिर्फ कहने को है। देश के हालात को देखकर घुटन सी महसूस होती है।

 

बच्चों  ने बहुत सुनदर प्रस्तुतिया दी। जिनमें राजस्थानी लोग गीतो,देश भक्ति गीत सामील थे ।
आल इज वेल
आदि अनेक लोक गीतों व राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ यह दिवस आज मैने  बच्चों के संग मनाया और अब आपके साथ शेयर कर रहा हू।

 साया
लक्ष्य




 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ

7 comments:

  1. 15 अगस्त की बधाई,
    सारा बगड़वासियां नै राम राम

    ReplyDelete
  2. श्री सुरेन्द्र जी, पहले भी हम आपके इस सुन्दर से ब्लॉग पर हाजिरी लगा चुके हैं।


    हमने आपके जीवन परिच वाले विषय पर एवं किसी अन्य लेख पर कुछ लिखा भी है।

    परन्तु आपकी पावती नहीं मिली।

    आपकी टिप्पणी भी पढने को मिलती हैं।

    आपसे आग्रह है कि आप विषय को पढकर बडी टिप्पणी करने का प्रयास करें।

    सिर्फ किसी भी लेख या खबर को अच्छी या बुरी लिख देने से लिखने का मकसद पूरा नहीं होता है।

    आपको अपने निष्कर्ष के समर्थन में अपने तर्क और विचार भी लिखने चाहिये। इससे आपकी प्रतिभा में निखार आयेगा।

    आशा है कि आप स्वस्थ होंगे। आपको आपके गाँव वालों को और आपके परिवारजनों को मेरी ओर से यथायोग्य अभिवादन।

    आपके छोटे बेटे को शुभाशीष।

    शुभकामनाओं सहित।

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...