
मैं अगली पोस्ट में इनकी कॉमेडी की आपको एक विडियों झलक दिखाउगां इनकी कॉमेडी राजस्थान क्या लगभग पुरे भारत में प्रसिद्ध है। नृत्य कलाकारों तथा विनोद जी की कॉमेडी का ऐसा तालमेल बैठा की जनता
ने प्रातः 3 बजे तक हिलने का नाम तक नहीं लिया अगर आप भी इनका ये कार्यक्रम देखते तो आप भी दांतों तले अँगुली दबाने के लिए मजबूर हो ही जाते ये मेरा दाबा रहा । हालाकि कुछेक लोगों को ही पता था के ये कलाकर लेडीज नहीं लड़के है जो लेडीज की आवाज और वेशभूषा पहन कर अपनी अदाये दिखाकर लोगों का मन लुभा रहें है।
सब ने गणपति जी को मिलकर ऐसा रिझाया कि प्रातः 3.20 बजे इन्द्र भगवान को उनके स्वागत में बरसात करनी पड़ गई
आपको यह बता दूं कि यह दोनों प्रोग्राम हर वर्ष आयोजित किये जाते है।
हर वर्ष अलग अलग पार्टियों द्वारा भजनों के कार्यक्रम करवायें जाते है।
रथ पर सजी महाराज गणेश जी की मूर्ति

वहीं दूसरी तरफ का नजारा भी कोई कम नहीं था वहां भी एक नन्ही सी लेडीज कलाकार ने सभी को अपनी मधुर कोकिल स्वरी आवाज से लुभा रखा था सभी बाबा के भजन तथा माता की भेंट बड़े ही सुन्दर भाव से बैठकर सुन रहे थे। ऐसा लग रहा मानो भजन रूपी स्वरों की गंगा बह रही है और सब मग्न होकर उसमें डुबकी लगा रहे हों । लगाते भी कैसे नहीं माहौल ही ऐसा ही बना हुआ था। कोई दुर्भाग्यशाली ही होगा यहाँ जिसने ऐसे मधुर आनन्द का मजा न उठाया होगा
तो अब मुझे दीजिए इजाजत कल मैं फिर हाजिर होउगा आपके सामने आज सांय 4 बजे इन्हीं दोनों प्रतिमाओ के तालाब विर्सजन की झांकी को लेकर मेरी यही कौशिस रहती जितना हो सके आप लोगों को भी यहाँ पर होने वाले हर कार्यक्रम की खबर आप तक पहुचाता रहूं आपके साथ शैयर कर सकूं मैं चाहूंगा आपका आशीर्वाद हमेश मेरे उपर बना रहें इन्ही आशाओं के साथ...
पेश अगली पोस्ट इन सब मन मोहक दृश्यों की विडियों के साथ
किसी भी फोटो को बड़ा करके देखने के लिए उस पर डबल क्लिक करें
गणपति बप्पा मौरया अबके बरस तूं जल्दी आ
रेगिस्तान का जहाज एक नये अंदाज में
साया
लक्ष्य
sundar ewm sachitr prastuti ........
ReplyDeletebahut hi bhavbhagim prastuti..
ReplyDeleteGanesh mahotsav ke subhawar par bhajan sandhya ka hamne bhi bharpur anand utha liya...
...saakar prasuti ke liye dhanyavaad
!!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDelete