
सभी देशवासियों, ब्लॉगर मित्रों, पाठकों व उनके
परिवार जनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
आज दीपावली हैं आज बगड़ नगर का
बाजार भी अन्य शहरों की तरह ही अपने ग्राहको को लुभाने के लिए सज धज कर
तैयार खड़ा है। ![]() |
Shop Shri National Computer Art,& Digital Studio |
इस वर्ष हमारी दुकानों के आगे का हिस्सा भी सजावट से युक्त हैं जिसको सजाने में सहयोग किया साथी दुकानदार उमेश फ्लावर डेकोरटर्स के मालीक उमेश सेनी जिसने अपनी गैलरी व फुलों से सजावट कर दुकानों की शान और भी बढ़ा दी हैं मार्केट का माहोल शादी के माफिक लग रहा है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीरामल गेट जहाँ हमारी दुकान हैं का क्षेत्र तो पुरा का पुरा ही सजावट से शुक्त है। यहा मिश्रित दुकाने है। सब्जी ,मिठाईयां लाईट क्रोकरी,जनरल स्टोर किराणा व अन्य जिनकी सजावट देखने लायक है।
रात की रोशनी में जगमगाता पीरामल गेट के पास का मार्केट
ये वाटिका से सजी दुकाने बी.एल चोक के पास पास मघा राम सैनी की दुकान हैं और एक मक्खन लाला कुमावत की फल व सब्जी की दुकान बड़े ही कलात्मक ढ़ग से सजाई गई है।
बी एल चैक के पास सजाई गई कलात्मक दुकान
वहीं बगड़ के एक मौहल्ले जाटाबास में भी दीपावली की रोनक देखने लायक हैं योगी ब्रदर्स की दुकाने
बगड़ सब्जी मंडी में भी लोगों का ताता लगा हुआ है। सब्जी मंडी का दृश्य देखने लायक लग रहा है।
टेन्ट के नीचे मिठाईयां बेच रहा है।
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
बहुत सुंदर ..
ReplyDelete.. आपको दीपपर्व की शुभकामनाएं !!
Gaon ki diwali waise nahi dekh sake to aise sahi.....dheron subhkamnayein.....
ReplyDeleteवाह!बगड की दिवाली के चित्र देखकर बड़ा अच्छा लगा|
ReplyDeleteदीपोत्सव पर हार्दिक बधाइयों के साथ शुभकामनाएँ|
way4host
RajputsParinay
happy Deepawali all of you and your family
ReplyDeletewith best complimets Rakesh khudana
deepansu photo state bagar
Happy Deepawali 2011 you & your family
ReplyDeleteRakesh khudana
Deepansu photo state bagar