आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
बगड़ की प्रसिद्ध रामलीला के कुछ दृश्य

यह रामलीला कितनी प्रसिद्ध रही हैं इसके बारे में मैं अपनी पहले की पोस्ट में बता चुका हूं
प्रसिद्ध हैं बगड़ की रामलीला
और इस के अभिनय का विडियों भी मैं पिछे की पोस्ट में दिखा चुका हूं (बगड़ की रामलीला चलचित्र
विभिषण का रोल अदा कर रहे हमारे मित्र रोताश जी सैनी आंचल स्टूडियों
तथा श्री राम को रोल अदा कर रहे अशोक जी
आज भी इस रामलीला का अभिनय वास्तव में दर्शको को 3 घंटे तक बैठने के लिए विवश किये रखता हैं ,पुरा रामलीला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहता हैं
जब मैं वहा पहुचा तो दृश्य चल रहा था
"रावण द्वारा प्रताडित होकर विभिषण का रामादल में आना और श्रीराम जी द्वारा उन्हें गले लगाकर आराम से बैठाना तथा सब कुशलता के समाचार जानना और प्रेम भाव से उसे रामादल में शामील करना
और उधर रावण द्वारा मनोरजन के लिए नाच गान का प्रोग्रम करवाना"
रावण का रोल अदा कर रहें शिवभगवान शर्मा जी
रावण का बोलने का अलग ही अंदाज जो दातों तले अंगुली दबाने पर मजबुर कर देता हैं
ध्यान मग्न होकर रामलीला देखते दर्शक
सभी दर्शक प्रेम भाव से ध्यान मग्न होकर रामलीला देख रहें थे
अगली पोस्ट में बगड़ के निकट रेखा वाली ढ़ाणी में चल रही रामलीला के कुछ दृश्य लेकर फिर हाजीर होता हूं तब तक के लिए इजाजत ......
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
बहुत सुन्दर! शुभकामनाएँ!
ReplyDeletebahoot khoob !!!!! aapne gaon ki yaden taza karwa di....dhanyawad.....
ReplyDelete