
लाईट डेकोरेटर्स से सजी महाराज गणेशजी की मूर्ति


गणेश जी की मूर्ति को बहुत ही सुन्दर ढ़ग से लाईटेड कर सजाया गया था इस बाजार का लाईट डेकोरेशन बहुत ही मन भावन था तथा इस कार्यक्रम में भजनों का रसस्वादन करने आस पास के कई गांवों के लोग आये
प्रोग्राम को देखने कई सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये, सर्वप्रथम गणेश वन्दना ने लोगों का मन व माहौल भक्तिमय बना दिया सभी लोग बैठे बैठे बाबा के दर्शनों के लाभ के साथ बहुत ही कर्ण प्रिय भेजनों का अनन्द भी उठा रहें थे।
पुरूषों की तादात के बराबर ही महिलाओं की तादात भी भजन संध्या व रंगारंग प्रोग्राम का आनन्द उठा रही थी
विशेष रूप से नृत्य कलाकार राजेश ने महिला नृत्य करके लोगों की तालियों के साथ वाह वाही लुटी
साथ ही यहां के स्थानिय कलाकार संदीप बुन्देला द्वारा भी बहुत ही सुन्दर बाबा भेले नाथ का भजन प्रस्तुत किया गया व नृत्य कलाकार के साथ नृत्य कर प्रोग्राम की सुन्दरता और और भी बढ़ाया
नागिन नृत्य की एक झलक
और अपनी इच्छा के भजनों के अलावा भी कलाकारों ने भक्त जनों की फरमाइस पर भजन गाये व नृत्य किया हास्य कलाकार ताराचन्द के साथ मिलकर प्रसिद्व नृत्य कलाकार राजेश अपना प्रसिद्व व लोकप्रिया नृत्य नागिन तृत्य किया जिस पर जनता स्टेज पर उमड़ पड़ी, इस नत्य में उस कलाकार की प्रस्तुति इतनी अच्छी थी की देखने वाले लोगों ने अपने दातों तले अंगुली दबाई वास्तव में उनका यह नृत्य मन को माह लेने वाला था ।
आज सांय बहुत ही अच्छी सजावट के साथ गणेश जी महाराज की प्रतिमा की झांकी निकाली जायेगी। मूर्ति का विसर्जन पीरामल गेट से शुरू होकर मतैने बाजार होते हुए फतेह सागर तालाब में विसर्जन किया जायेगा।
आज के लिए इतना ही बाकि कल ...विसर्जन की झांकी के नजारे के साथ
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
सुरेन्द्र जी नमस्कार,
ReplyDeleteमुझे गॉव से दुर नौकरी करने के कारण पता ही नही चला की गॉव मे इतने अच्छा गणेश चतुर्थी का प्रोग्राम होता हैं। आपके द्वारा दी गई जानकारी से मेरा मन प्रसन्न हो गया। मै अगली बार बगड़ की गणेश चतुर्थी का प्रोग्राम आवश्य देखुगा।