महाशिव रात्री की शुभकामनाएं फागण को महिनो है और होली का त्यौहार नजदीक हैं इस महिने में चारों तरफ होली के धमाल ही धमाल सुनाई दे रहें है चाहे टैक्सी हो चाहे गाडी हो चाहे दुकान हो और म्यूजिक सेंटर पर तो इन्हीं गानों की भर-मार हैं और हो भी कैसे नहीं ये गाने है ही मन को लुभावने एक बार जो सुन ले बार बार सुनने को मन करता हैं तो मेरा भी मन आपको होली के धमाल सुनाने को कर रहा हैं ये लोकगीत हमारी राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत और सुनने में बहुत ही कर्ण प्रिय है।
तो आप भी सुनिये राजस्थानी धामल और आनन्द उठाईये!
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।