काफी दिनों से कोई पोस्ट नही् लिख पाया इसके लिए माफी चाहुंगा, क्योकि सावों की सिजन चल रही थी विवाह हो रहे थे तो हमारी भी पेट गुजारी चल रही थी इन दिनो जहां कही भी बुकिंग पर जाते वहीं दो चार इस समय के फेवरेट गाने डी. जे. पर सुनाई दे रहे थे लोग उन पर थिरक रहे थे गाने मुझे भी अच्छे लगे सोचा आपको भी वो गाने दिखाते हुए सुना दूं तो सुनिए ये दो गाने और बताईए आपको कैसे लगे
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।