
रक्षाबंधन त्योहार इस बार भद्रा में फंस गया है, आज सांय काल तक भ्रदा बताई जा रही है। कुछ लोग इसे 20 तारीख को मना रहे है वहीं कुछ लोग इसे 21 तारीख को मना रहें हैं हम भी 21 तारीख को ही मना रहें है। इसलिए कल मिलते है लक्ष्य की राखी की खबर के साथ ---
सभी को एक बार फिर से रक्षाबंधन की हार्दिक बधाईयां
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।