सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Tuesday, September 5, 2017

क्या आज का शिक्षक गुरु कहलाने लायक है? शिक्षक दिवस

आज  हम आये दिन न्यूज़ में देखते है फलां स्कूल में फलां शिक्षक ने स्कूल की छात्रा केसाथ किया  शर्मनाक ,गलत काम गाव वालो ने की पिटाई या शिक्षक लापता आये दिन ऐसे भेड़ियों की तस्वीरे शोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है  इनके बारे में क्या लिखूं इनकी चर्चा करते हुए भी शर्म आती है ये पूरे गुरु समाज को कलंक लगते है बेचारे भले गुरुवो को भी शर्म आती है इनके करतूत देख कर ओर शिक्षा के मामले में ये कितने विद्वान है ये भी आपको बताने की जरूरत नही है आप इनके इंटरवयू के वीडियो फेस बुक ओर व्हाट्सअप पर देखते ही है इनको देश की राजधानी का नाम तक मालूम नही ओर तो कइयों को तो अपने मुख्यमंत्री का नाम तक नही मालूम लिखने में तो इनका कोई जबाब नही इनको ABCD की स्पेलिंग तक नही लिखनी आती शुद्ध पढ़ना तक नही आता और ये सरकार से  तनख्वा लेते है 30 हजार लानत है ऐसी सरकार पर जो रिश्वत ले कर ऐसे शिक्षक भर्ती कर लेती है  अगर इन गन्दे भेडियो के सबूत चाहिए तो मेरे से मांग लेना मेरे पास पिछले दिनों आये सभी वीडियो और फोटोज ऑडियो मैजूद है पर मै यहां डाल नही रहा क्योकि आप सभी ने वो देखे भी है और मैं ऐसे गन्दे लोगो के लिए अपना स्पेश अपना ब्लॉग गन्दा नही रखना चाहता अगर किसी को चाहिए तो प्रशनल ले सकता है इन्हें हटाना ओर सजा दें सरकार की ज़िमेदारी है पर वो छूट पुट सजा देकर फिर बहाल दक देती है
खैर मैं भी कहा इन भेडियो के चक्कर मे सुबह सुबह अपना दिमाक खराब कर रहा हु
अब बात करते है उन शिक्षकों को जो आज भी सही मायने में गुरु शब्द की महिमा बनाये रखे हुए है चाहये तादाद में कम ही ही पर है तो सही और आज 5 सितम्बर है शिक्षक दिवस है मेरी तरफ से मेरे उन सभी गुरुजनो को चरणवन्दन
गुरु की वंदना में उन महान संत कबीर दास जी के कुछ दोहे याद आ गए जिन्होंने आज से कई सालों पहले गुरु की महिमा को चित्रित किया था गुरु को सर्वश्रेष्ट का दर्जा दिया था हालांकि आज कल कुछ गुरु समाज और गुरु नाम पर कंलक लगा रहे है मेरा उनसे अनुरोध है सुधर जावो ओर गुरु शब्द की महिमा को समझो कि गुरु क्या है?

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।
गुरू बिन ज्ञान न उपजै, गुरू बिन मिलै न मोष।
गुरू बिन लखै न सत्य को गुरू बिन मिटै न दोष।।
गुरू पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत।
वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत।।
गुरू कुम्हार शिष कुंभ है, गढि़ गढि़ काढ़ै खोट।
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।
शिक्षक दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये

आपके पढ़ने लायक यहां भी है। 

कानो सुनी को होते देख लिया बुंदिया बाबा बगड़

लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी महाराज

स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की हार्दिक बधाईयां


खेजड़ी वृक्ष की महिमा जो आज खतरे में है....

राजस्थान का गौरव कल्प वृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष खेजड़ी (जांटी) है खतरे में ??

शेखावाटी का प्रसिद्ध रसदार खाद्य फल,पील

हीरा तो चमके बाळू रेत म।

लक्ष्य

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...