सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Monday, March 21, 2011

होली की मस्ती और रंग गुलाल के संग फिर हम कैसे पिछे हटने वाले थे ? लक्ष्य

 आप सभी को मेरे नन्हें 11 माह के  बेटे लक्ष्य की तरफ से  रंगों के त्यौहार होली की चरण स्पर्श सहित प्यार भरी राम-राम  व मेरी तरफ से आपके परिवार सहित आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


कल  की होली यानि धुलंडी गांव Maligaon मालीगांव में बड़ी धूम धाम से मनाई गई सुबह- सुबह लोग घरों में जाकर एक दूसरे से   स्नेह मिलन यानि राम रूमी करते नजर आये  और  9- 10 बजे के करीब शुरू हुआ रग खेलने का सिलसिला जो दोपहर तक चला  सभी के चेहरे एकदम कलर फूल नजर आ रहें थे और बच्चे टोली बनाकर रंग खेलकर होली का आनन्द उठा रहें थे जहां जहां भी ये टोली जाती वहां चारों तरफ रंग बिरंगी रगं वातावरण में उडतें नजर आ रहें थे लोगों ने दोपहर तक खूब मस्ती की  तो इस कार्य में मेरा बेटा लक्ष्य भी कहा पिछे रहने वाला था हालाकि वह महज 11 माह का ही हैं लेकिन वह भी प्लेट में रखे रंगों को अपने उपर डालने लगा और हंसने लगा मैने ये दृश्य अपने केमरे में कैद कर लिया,लक्ष्य ने खेली 11 माह की उम्र में ही अपनी पहली होली।



 पने उपर रंग लगाकर फर्स पर घुमता लक्ष्य




लक्ष्य के इन चचेरे भाईयों ने भी खेली लक्ष्य के संग रंगो की होली






















आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

 

वेलेंटाईन्स डे की बधाईयां

खादी का बोलबाला (कर्त्तव्यनिष्ठ, निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से कार्य बनाम तबादला) यह है जनतंत्र

कोहरे के मौसम में , इन्हे भी नहाने के लिए गर्म पानी चाहिए

 Maligaon शेखावाटी में होने वाली शादीयों के विचित्र रिवाज


 दीपावली की धूम की सजावट का अपना अपना नया अंदाज,बगड़

 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...

जितनी लम्बी सौर सुलभ हो उतने ही तो पग फैलाएं ( ज्वलन्त समस्या)

गूगल वोईस अब भारत के लिए भी
 

5 comments:

  1. अच्छे फोटो हैं लक्ष्य के... आपको और लक्ष्य को होली की शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  2. वाह भाई बाप तो बाप
    बेटा भी कमाल का निकला।
    मेरी तरफ़ से सबको राम राम
    छोरे का सिर पुचकारियो।

    ReplyDelete
  3. लक्ष्य को पहली होली मुबारक |

    ReplyDelete
  4. सारे फोटो मजेदार..... बहुत क्यूट लग रह है रंग हुआ लक्ष्य

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...