सभी ब्लॉगर मित्रों, पाठकों व उनके परिवार जनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Deepawali


ये फलों और वाटिका से सजी दुकाने बी.एल चोक के पास पास मघा राम सैनी की दुकान हैं और एक मक्खन लाला कुमावत की फल व सब्जी की दुकान बड़े ही कलात्मक ढ़ग से सजाई गई थी
जिनकी एक झलक मैं आपको दिखाने जा रहा हूं यहां प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान को अपने नये अंदाज में सजये हुए है। कोई पेड़ पोधें की सजाई वाटिका में फल व सब्जियां बेच रहा हैं तो कोई टेन्ट के नीचे मिठाईयां बेच रहा हैं यहां के बाजार का दृश्य बाजार वास्तव में देखने लायक सजाय हुआ है। इसी दौरान मुझे मार्केट में एक अनोखी सजावट देखने को मिली वह थी यह एयरटेल कम्पनी की केन ओपी जिसकी छावं तले मोमबत्ती बेची जा रही थी शायद दुकानदार ने सोचा होगा एयरटेल का माल बिके न बिके मगर दीपावली हैं जय जरूरत का सामान मोमबत्ती तो जरूर ही बीकेगी तो बेचना शुरू कर दिया मुझे ये कुछ विचित्र लगा सो मैने आपके संग शेयर करने का मन बना लिया इस मोमबत्ती से सजी एयरटेल केन ओपी को आप क्या कहेंग ये तो आप ही अंदाज लगा सकते है।
वहीं बी.एल चोक के नजदीक ही यह कनओपी लगी हुई है।ये दुनिया अजब गजब है। यहां कुछ भी हो सकता है।
हो सकता है कि सिम व कार्ड बिके न बिके मोमबत्ती की बिक्री जरूर होगी
है ना विचित्र
वही मिठाइयों की दुकान भी सजावट में पिछे नही रही जोधपुर मिष्ठान भण्डार, ग्राहको के लुभाने का केन्द्र बनी रही
और इस नजारें में बगड़ सब्जी मंडी कहा पीछे रहने वाली थी वहां भी लोगों का ताता लगा हुआ था सब्जी मंडी का दृश्य देखने लायक लग रहा था
और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीरामल गेट जहाँ हमारी दुकान हैं का क्षेत्र तो पुरा का पुरा ही सजावट से शुक्त था यहाँ हर दुकानदार सामान दुकान के आगे
टेंट लगाकर बेचा ग्राहक लुभा रहा था यहा मिश्रित दुकाने है। सब्जी ,मिठाईयां लाईट क्रोकरी,जनरल स्टोर किराणा व अन्य जिनकी सजावट देखने लायक है।
पीरामल गेट इलाके की प्रसिद्ध दुकान श्री अन्नपूर्णा मिष्ठान भण्डार व उमेश मिष्ठान भण्डार काफी भीड़युक्त देखने को मिली
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं !
ReplyDeleteबदलते परिवेश मैं,
ReplyDeleteनिरंतर ख़त्म होते नैतिक मूल्यों के बीच,
कोई तो है जो हमें जीवित रखे है ,
जूझने के लिए प्रेरित किये है,
उसी प्रकाश पुंज की जीवन ज्योति,
हमारे ह्रदय मे सदैव दैदीप्यमान होती रहे,
यही शुभकामना!!
दीप उत्सव की बधाई...........
दीप उत्सव की शुभकामनायें....
ReplyDeleteएयर टेल की केनोपी में मोमबत्ती ही बिकेगी,अब सिम तो वैसे भी नहीं बि़क रही है |
ReplyDeleteमुझे अलग अलग शहरों के बारे मैं जानना, वोह कैसे त्यौहार मानते हैं, कैसे सोंचते हैं, सब जान ना बड़ा अच्छा लगता है. एक बेहतरीन पोस्ट के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteदीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteएक बेहतरीन पोस्ट
हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
http://samajik2010.blogspot.com
hindi-kavitayein.blogspot.com
वन्दे मातरम,
ReplyDeleteआपके ब्लॉग में आकर और आपके द्वारा लिखित पोस्ट पढ़कर आत्मीय प्रसन्नता हुई, मै आपका आभारी हूँ जो आपने मेरे नवोदित ब्लॉग में आकर मुझ अकिंचन का उत्साह बढाया और इस बेहतरीन ब्लॉग तक आने का मार्ग प्रसस्त किया मै आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ की भविष्य में भी आप मुझे मार्गदर्शन प्रदान करते रहें ...
"भारतीय"
आप ने नए ढंग से लिखने का रास्ता दिखाया.
ReplyDeleteलोक पर्व को व्यापार के साथ जोड़कर रोचक प्रस्तुती के रूप में ब्लाग बहुत अच्छा है
फिर आऊंगा
Aapke blog par pahali bar aaya hun-bahut sundar laga.phir aunga.Dhanyavad.
ReplyDelete