आज गणेश चतुर्थी है,आप सभी ब्लॉग पाठको, देसवासियों, ब्लॉग मालिको को मेरी तरफ से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे मार्केट की तरफ से मनाया जाने वाला तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हो गया हैं इस बार भी हमारे मार्केट पीरामल गेट सुपर मार्केट ,बगड़ में मेरी दुकान के नजदीक ही प्रथम पूज्य महाराज गणेश जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना मंत्रोचार द्वारा तथा श्री गणेश वन्दना के साथ आज दोपहर 2.15 मिनट पर की गई यहा पर कार्यक्रम तीन दिनो तक चलेगा यानि आज से लेकर आने वाले तीन दिनों तक भजन संख्या के साथ आरकेस्ट्रा पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। और अन्तिम दिन मूर्ति का विसर्जन फतेहसागर तालाब में भव्य झांकी से साथ किया जायेगा। इसी श्रृखला में कल नजदीग ग्राम रेखावाली ढ़ाणी में श्री गणेश मन्दिर पर भजन संख्या का आयोजन किया गया। जहां पर खांसोली धाम के संत श्री नवरत्न गिरी जी महाराज द्वारा रस मयी भजनों की प्रस्तुति प्रदान की गई और गुढा गोड़ी की मंडली द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। भक्तों ने इनके भजनों का बहुत ही आनन्द उठाएं
अब आगे आने वाले दो दिनों कार्यक्रम की जानकारी के साथ फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए इजाज़त---
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे मार्केट की तरफ से मनाया जाने वाला तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हो गया हैं इस बार भी हमारे मार्केट पीरामल गेट सुपर मार्केट ,बगड़ में मेरी दुकान के नजदीक ही प्रथम पूज्य महाराज गणेश जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना मंत्रोचार द्वारा तथा श्री गणेश वन्दना के साथ आज दोपहर 2.15 मिनट पर की गई यहा पर कार्यक्रम तीन दिनो तक चलेगा यानि आज से लेकर आने वाले तीन दिनों तक भजन संख्या के साथ आरकेस्ट्रा पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। और अन्तिम दिन मूर्ति का विसर्जन फतेहसागर तालाब में भव्य झांकी से साथ किया जायेगा। इसी श्रृखला में कल नजदीग ग्राम रेखावाली ढ़ाणी में श्री गणेश मन्दिर पर भजन संख्या का आयोजन किया गया। जहां पर खांसोली धाम के संत श्री नवरत्न गिरी जी महाराज द्वारा रस मयी भजनों की प्रस्तुति प्रदान की गई और गुढा गोड़ी की मंडली द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। भक्तों ने इनके भजनों का बहुत ही आनन्द उठाएं
अब आगे आने वाले दो दिनों कार्यक्रम की जानकारी के साथ फिर हाजिर होंगे तब तक के लिए इजाज़त---
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।