आप सभी देशवासियों, दोस्तों,ब्लॉग जगत के सभी पाठकों ,ब्लॉग मालिको को हमारी तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां



कोई बेचारा ऑक्सीजन के लिए तड़फ तड़फ कर मर रहा हैं कोई किसान बिजली पानी की समस्या के लिए धरने पर बैठा है कोई पेड पर झुल कर जान दे रहा है ये कैसी विडंबना है। जब भगवान खुद स्वतंत्रता दिवस के दिन जन्म लेना चाहते हैं तोे ये सफेद-पोश क्यों भाई भाई को लड़ाकर अपना फायदा उठा रहें हैं ये क्या हो रहा है मेरी देश को हे प्रभू मेरी आपसे ये ही विनती है आप इन्हें सुबुद्धि दे ताकि वोटों के लिए मेरे भारत के टुकड़े न करें
अरे !! मैं ये कहा भटक गया आजादी के दिन कैसी कैसी बातें लिखने लगा पर क्या करू मन का गुस्सा फुट ही पड़ता है। पर....... चलो इन बातों को छोड़ते है और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते है। साथ में बाल गोपाल के जन्म दिन पर बधाई देते है। आप सभी उस सृष्टि रचयिता, मुरली धर, माखन चोर का जन्म दिन बड़ी धूम धाम के साथ मनाऐं
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारी नगरी बगड़ में पीरामल गेट के पास आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही हैं
मौहल्ले के बच्चे बड़े हर्षोल्लास से यह त्योहार मना रहें हैं और रात्रि को भजन व कीर्त्तन होगा।
मौहल्ले के बच्चे बड़े हर्षोल्लास से यह त्योहार मना रहें हैं और रात्रि को भजन व कीर्त्तन होगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बनाम/ (केसरिया) पहले की पोस्ट में इस पर्व के बारे में बताया भी है।
आज के लिए इतना ही इसी के साथ नमस्कार फिर मिलते हैं
सुरेन्द्र सिंह भाम्बू मालीगांव
Surendra Singh Bhamboo Maligaon
मालीगांव
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।