सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Thursday, January 20, 2011

दुनिया में ऐसा भी होता है।

सोने के लिए इससे सुरक्षित जगह नहीं हो सकती
 दुध तो इन्हें भी चाहिए
 इसके आगे क्या करेगें वैज्ञानिक उपकरण, यंत्र
 शायद यह किसी देश का पार्किग स्थल है।

 बैलेंस देखे तो इनका,  नींद में भी न डगमगाये बैलेंस
 अगर बाईक की लाईट न हो तो टार्च क्या काम आयेगी
  लेबल ऐसा जिस पर अम्ल किया गया है।
 इसे क्या कहें इमरजेंसी पशु वाहक वाहन  कहें या ऐम्बुलेंस
 लाल बत्ती हो तो वन वे भी काम आता है। यहाँ
 मार्केटिंग के लिए जाना है तो बच्चो की देखरेख की समस्या नहीं ऐसे चलाए
 अगर आपके नाप के जुत्ते न मिले तो घबराना नहीं मोबाईल कवर है ना इस तरह इस्तेमाल करने के लिए
 आराम फरमाने के लिए ये ड्रेस पहना अच्छा रहता है।
 ये मानव शरीर हैं इसमें कोई भी विकास कार्य हो सकता है।

नींद है कही भी आ जाती है।











 ये फोटो मेरे दोस्त नवल किशोर द्वारा   मेल की गई है।मैने सोचा ये विचित्र दृश्य आपके साथ भी शेयर कर लूं


आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

 अब दस को बस 11 का स्वागत

सरसों की फसल और सर्दी परवान पर,मालीगांव
 

शेखावाटी में होने वाली शादीयों के विचित्र रिवाज


 दीपावली की धूम की सजावट का अपना अपना नया अंदाज,बगड़

 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...

जितनी लम्बी सौर सुलभ हो उतने ही तो पग फैलाएं ( ज्वलन्त समस्या)

बहुत उपयोगी है सहजन का पेड़-various use of drumstick tree

4 comments:

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...