सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Sunday, June 12, 2011

बस व स्कॉरपियो की जबरदस्त टक्कर,बगड़

 आज प्रातः 11.45 बजे बगड़ चैराहा बस स्टेण्ड के नजदीक एक निजी बस बस नं. आर जे. 18 पी. ए 0311 व 


 स्कॉपियों गाड़ी नं. आर जे 18 यू 0511 में हुई भयंकर टक्कर में बस अपना संतुलन खो बैठी और पलटी खा गई तथा लगभग 20-25 फिट तक घसीटती गई जिससे खिड़की की तरफ बैठे यात्रियों को काफी चोटे आई तथा एक महिला बुरी तरह घायल हो गई उसका पेट  से नीचे का हिस्सा बुरी तरह कुचला गया 


और 5-7 अन्य को भी काफी चोटें आई घायलों को बगड़ पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी जिप्सी द्वारा ही झुन्झुनूं  पहुचाया गया बाद 

में 108 वैन द्वारा भी बचे घायलों को झुन्झनू अस्पताल में भेजा गया।  बस जयपुर से पिलानी की तरफ जा रही थी तथा स्कॉपियों चिड़ावा से जयपुर की तरफ जा रहजी थी स्कॉपियों  चालक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा एक रोडवेज़ बस को  इस निजी बस द्वारा आवर अटेक के चक्कर में हुआ तथा बगड़ पुलिस द्वारा 10 .15 मिनट में दुरस्ती दिखाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करवा दिया गया। दुर्घना में बस काफी क्षति ग्रस्त हो गई तथा क्षतिग्रस्त स्कॉरपियो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ ।

 वहां पर बगड़ के काफी नागरिक इक्ट्ठे हो गये तथा लोगों को बस से निकालने में तत्परता दिखाई


 क्षतिग्रस्त स्कॉरपियो

 टक्कर के बाद इतनी दूर  तक घसिटती गई बस

 और बाद में क्रेन द्वारा बस को सिधा किया गया और सड़क के किनारे लगाया गया ताकि यातायात व्यवस्था बहाल हो सके


















आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

कई सालों के बाद देखने को मिला ये साजसामान (भाड़ और भड़बुजा)कासिमपुरा, मालीगांव

 जाट्यां को ही कोनी मिनखा रो भी जीवणों दुबर होग्यो, कारण यो जीव (लट,कातरो)

 होली की मस्ती और रंग गुलाल के संग फिर हम कैसे पिछे हटने वाले थे ? लक्ष्य

  खादी का बोलबाला (कर्त्तव्यनिष्ठ, निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से कार्य बनाम तबादला) यह है जनतंत्र


 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...

 

16 comments:

  1. बड़ा हादसा है,चलो ज्यादा लोग जख्मी नहीं हुए।

    ReplyDelete
  2. निर्जला एकादशी का प्रभाव है कि कोइ जान माल का नुकशान नहीं हुआ है | सवारी लेने की प्रतिस्पर्धा बस वालो में अक्सर ही देखने में आई है जिसका परिणाम कभी कभी इस प्रकार की दर्घटना के रूप में होता है |

    ReplyDelete
  3. संयोग की बात देखिये बस के नंबर और स्कार्पियो के नंबर के आख़री दो डिजिट एक जैसे है दोनों में 11 कोमन है और आज तिथि भी 11 ही है |

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...