आज श्रीमान बृजेन्द्र ओला ( इंन्दिरा गांधी नहर
परियोजना सैनिक कल्याण तथा आपदा प्रबंधन एवं विकास राज्य मंत्री राजस्थान
सरकार) ने हाल ही में बनी सी.सी. सड़क का लोकार्पण किया यह सड़क बगड़ पीरामल
गेट के पास से लेकर आगे श्री चन्द्रनाथ आश्रम मोड़ तक बनी हैं यह सड़क
श्रीमान मंत्री कोटे से बनवाई गई हैं जिस पर 3.70 लाख की लागत आई बता ई गयी
हैं इस लोकार्पण कार्यक्रम समोरोह पर मंत्रीजी मुख्य अतिथि रहें और
अध्यक्षता श्रीमान महेन्द्र सिंह झाझड़िया ने की जो जिलाध्यक्ष कांग्रेस
कमेटी हैं तथा विशष्ट अतिथि श्री श्री 1008 श्री चन्द्रनाथ जी महाराज
येगाश्रम बगड़ तथा श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद जी कुमावत व श्रीमान रामभगत जी
बुन्देला उपाध्यक्ष नगरपालिका बगड़ थे
उनका आने का समय 11 बजे का था लेकिन वो दोपहर 1.30 बजे पहुचे तो लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा
सबसे पहले भारतीय परम्परा द्वारा मंत्री जा को तिलक निकलवाकर स्वागत किया गया बाद में माल्यार्पण किया गया तथा साफा बांद कर आदर नवाजा गया और अन्य अतिथियों को भी साफा वा साल ओढा कर सम्मानित किया गया
श्री चन्द्रनाथ जी महारज ने मंत्री जी के साथ मिलकर सड़क का फीता काट कर उदृघाटन किया
कार्यक्रम नयी बनी सड़क पर ही आयोजित किया गया और यहां बगड़ नागरिको के अलावा कुछ आस पास के गांवों के ग्रामीण भी दिखाई दिये शायद सिर्फ अपना काम निकलवाने के लिए आये थे,जैसे किसी नेता के आने की सुचना पर लोग अपना छोटा मोटा काम निकलवाने पहुच जाते हैं वेस ही और बगड़ के निवासीयों ने कई ज्ञापन मंत्री जी को सोपे उन पर मंत्री जी विचार करने की बात कह कर गये हैं
मंत्री जी ने बगड़ के सुधार विकास के लिए सदैव तैयार रहने की बात कही और गंदे पानी के नाले की समस्या जो इस मोहल्ले में बनी हुई हैं उस से भी जल्द ही निजाद दिलवाने की बात कही ,और जरूरत पड़ने पर मंत्री जी ने लोगों को कांग्रेस यानि उनका साथ देने की अपील भी की !
वैसे मैं किसी पार्टी विशेष से मतलब नहीं रखता लेकिन हमारे मोहल्ले की सड़का का कार्यक्रम था इसलिए मैने आपके साथ शेयर करने की सोच ली और नेता क्या क्या वादे करते हैं आप जानते हैं ...
इसी के साथ इजाजत ...

उनका आने का समय 11 बजे का था लेकिन वो दोपहर 1.30 बजे पहुचे तो लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा
सबसे पहले भारतीय परम्परा द्वारा मंत्री जा को तिलक निकलवाकर स्वागत किया गया बाद में माल्यार्पण किया गया तथा साफा बांद कर आदर नवाजा गया और अन्य अतिथियों को भी साफा वा साल ओढा कर सम्मानित किया गया
श्री चन्द्रनाथ जी महारज ने मंत्री जी के साथ मिलकर सड़क का फीता काट कर उदृघाटन किया
कार्यक्रम नयी बनी सड़क पर ही आयोजित किया गया और यहां बगड़ नागरिको के अलावा कुछ आस पास के गांवों के ग्रामीण भी दिखाई दिये शायद सिर्फ अपना काम निकलवाने के लिए आये थे,जैसे किसी नेता के आने की सुचना पर लोग अपना छोटा मोटा काम निकलवाने पहुच जाते हैं वेस ही और बगड़ के निवासीयों ने कई ज्ञापन मंत्री जी को सोपे उन पर मंत्री जी विचार करने की बात कह कर गये हैं
मंत्री जी ने बगड़ के सुधार विकास के लिए सदैव तैयार रहने की बात कही और गंदे पानी के नाले की समस्या जो इस मोहल्ले में बनी हुई हैं उस से भी जल्द ही निजाद दिलवाने की बात कही ,और जरूरत पड़ने पर मंत्री जी ने लोगों को कांग्रेस यानि उनका साथ देने की अपील भी की !
वैसे मैं किसी पार्टी विशेष से मतलब नहीं रखता लेकिन हमारे मोहल्ले की सड़का का कार्यक्रम था इसलिए मैने आपके साथ शेयर करने की सोच ली और नेता क्या क्या वादे करते हैं आप जानते हैं ...
इसी के साथ इजाजत ...
आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

Good aajkal bagar bhi progress pe hai....aapka bhi aacha collection hai...
ReplyDelete