आज गणेश चतुर्थी है सभी देश वासियों,मित्रो,को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाये
🙏 *ऊॅ गं गणपतये नम:* 🙏
भगवान गणपति रिद्धि सिद्धि और शुभ लाभ के साथ आपके घर आये और आपके जीवन में बुद्धि ,ज्ञान , सुख-समृद्धि , सुख शांति बनी रहे।
बगड़ में पीरामल गेट के पास हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी तिन दिवसीय गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है आज सुबह बाबा गणपति जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। जिसमे तीन दिवस का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
5-9-16 को मूर्ति स्थापना और रात्रि भजन संध्या लोकल(स्थानीय कलाकारों) कलाकारों द्वारा
6-9-16 को रात्रि विशाल, मनोरंजक और सास्कृतिक भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे गुडगाव , नारनोल के आर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। तथा दो जयपुर की लेडिज नृत्य कलाकारों द्वारा सुंदर नृत्य देखने को मिलेगा।तथा बिच बिच में शेखावटी के प्रसिद्ध हास्य कलाकारों द्वारा मनोरंजन भी किया जावेगा
7-9-16 को सायकल फतेहपुर की चग ढप मंडली द्वारा नाचते गाते झांकी केसाथ गणेश जी की मूर्ति का पीरामल गेट से चलकर मैन बाज़ार होते हुए बगड़ के फतेहसागर तालाब में विधि विधान से विसर्जन किया जायेगा
अत: आप सभी भक्त जनों दोस्तों से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर बाबा के दर्शनों का लाभ उठाते हुए भजनों और झांकी का आनन्द उठावे।
धन्यवाद
सुरेन्द्र सिंह भाम्बू
श्री नेशनल कंप्यूटर आर्ट एण्ड डिजिटल स्टूडियो पीरामल गेट बगड़
No comments:
Post a Comment
आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।