सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Monday, August 20, 2018

आपा डोलर में हिडांगां आपा चकरी मैं बैठांगा मेला बगड़,लक्ष्य के इंजॉय के कुछ

बगड़ व आस पास के गांवों के लोगो के लिए खुश खबरी बगड़ के श्याम मंदिर के सामने ग्राउंड में रक्षाबंधन ओर जन्माष्ठमी के त्योहारों को मध्यनजर रखते हुए मारवाड़ हैंडी क्राफ्ट एवं उधोग मेले का शुभ आरंभ आज शाम 7 बजे हो चुका है ये मेला 3 सितम्बर चलेगा ये मेला इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन झुंझुनू के तत्वावधान में लगाया गया है इसे लगवाने में सहयोग भाई विजेंद्र मेहता यूनियन के राजस्थान प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव तथा बलदेव जी सैनी का है इस मेले में आपको एक ही छत के नीचे कई प्रकार की वस्तुएं खरीदने व देखने को मिलेगी जिसमे घरेलू सामान ,चाट व खाने पीने का आइटम खासकर औरतों की जरूरत सम्बन्धी खरीदारी का समान बच्चों के खिलौने व उनके कपड़े आदि उपलब्ध रहेगा। मेले का विशेष आकर्षण बच्चों के कई प्रकार के छोटे बड़े झूले है जिनमे बच्चें झूलकर आनन्द ले सकते है

शहरों में वैसे तो ये झुले मेले आम हो गये हैं पर गांवों में इनका क्रेज अभी भी बाकी है। लोग बड़े चाव से मेला देखने आते हैं और बच्चों को झुले दिलवाने के लिए साथ लाते है। और गांव की औरते भी चकरी डोलर हिण्डे में हिडंने के लिए ललायत रहती है।



हेलिकाप्टर झुले का आनन्द लेते हुए बेटा लक्ष्य

बगड़ मेले में बेटा लक्ष्य विभिन्न प्रकार के झूलो में झूलते हुए ओर पानी मे बोट चलते हुए लक्ष्य के इंजॉय के कुछ पल।
आप घूमे की नही मेले में ??

हेलिकाप्टर झुले का आनन्द लेते हुए बेटा लक्ष्य 
हेलिकाप्टर झुले का आनन्द लेते हुए बेटा लक्ष्य

जीफ गाड़ी झुले का पर मस्ती करते हुए बेटा लक्ष्य

पानी में नाव /बोट चलाने का मजा लुटते हुए बेटा लक्ष्य
जीफ गाड़ी झुले का पर मस्ती करते हुए बेटा लक्ष्य


पानी में नाव /बोट चलाने का मजा लुटते हुए बेटा लक्ष्य
बाईक झुले का मजा लेते हुए















बाईक झुले का मजा लेते हुए
बाईक झुले का मजा लेते हुए
अतः आप सभी से अनुरोध है इस मेले में ज्यादा से ज्यादा पधार कर मेले का लाभ लेवें ओर बच्चों को झूलो का आनन्द दिलावे क्योकि अब आपको इस प्रकार के मेले ओर बड़े झूलो के लिये बड़े शहर 15- 20किमी दूर जाने की जरूरत नही सब कुछ आपके शहर बगड़ में ही उपलब्ध है इस मेले में ।
मेले का एक नज़ारा एक झलक पेश है


आज के लिए इतना ही मिलते है ब्रेक के बाद....



लक्ष्य


No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...