सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Sunday, July 3, 2011

क्या आप अपने कम्प्यूटर में यह कर सकते हैं ?..... कदापि नहीं

आप अपने कम्प्यूटर में किसी भी फाईल या डायरेक्टरी यानि फोल्डर का कुछ भी नाम रख सकत हैं  और कितने भी अक्षरों का रख सकते हैं  और 0 से लेकर 9 तक की किसी भी संख्या का नाम दे सकते हैं A से लेकर  Z  तक का कोई भी अक्षर दे सकते हैं और 1 अक्षर से लेकर 256 अक्षर तक का नाम दे सकते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप अपने कम्प्यूटर में यह तिन अक्षरों का CON छोटा सा नाम न तो किसी फाईल का दे सकते हैं और नहीं किसी  फोल्डर का दे सकते है।  यानि किसी भी फाईल को इस छोटे से नाम से सेव नहीं किया जा सकता है। अगर आप कर सकते हैं तो कर के देख लीजिए नतीजा आपके सामने होगा। इसका कारण क्या हैं ?,यह तो नहीं पता लेकिन एसा कदापि नहीं हो सकता कि CON नाम से किसी फाईल को सेव किया जा सके और इस नाम का फोल्डर बनाया जा सके चाहे वो एम एस आफ़िस हो या अन्य कोई भी ऐप्लीकेशन साफ्टवेयर हो या कोई भी ड्राइव हो,अगर आप कर पाते हैं तो मुझे भी बता ना और अगर  आपको पता है कि यह क्यों नहीं हो पाता? तो भी आप बताना






आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

पराक्रमी देशभक्त, शूरवीर, महाराणा प्रताप जयन्ती पर स्पेशल

 

कई सालों के बाद देखने को मिला ये साजसामान (भाड़ और भड़बुजा)कासिमपुरा, मालीगांव

 जाट्यां को ही कोनी मिनखा रो भी जीवणों दुबर होग्यो, कारण यो जीव (लट,कातरो)

 होली की मस्ती और रंग गुलाल के संग फिर हम कैसे पिछे हटने वाले थे ? लक्ष्य

 घमसो मैया मन्दिर धौलपुर एक शेषनाग फनी पर्वत और प्...

 

2 comments:

  1. All microsoft operating system are based on DOS. In DOS there are some reserved names which are actually ports for communication between devices, you can not use them as folder name. Some of them are CON, PRN, AUX, NUL, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LPT8, and LPT9.

    But in Linux,Mac, Unix you can create folders with these names.

    ReplyDelete
  2. इसका उत्तर तो आशीष जी ने दे ही दिया है|
    किन्तु मैं ऐसा कर सकता हूँ| बल्कि एक बार CON नाम से एक फोल्डर बना चूका हूँ| किन्तु इसमें कुछ भी कॉपी नहीं किया जा सका, साथ ही इसे डिलीट करने के लिए मुझे अपनी पूरी हार्ड ड्राइव को फॉरमेट करना पड़ा था|

    जानना चाहेंगे कैसे?

    ReplyDelete

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...